टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच 15 दिन से बंद! पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल की अगुवाई में कांग्रेस ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच विगत 15 दिनों से बंद हैl स्वाला डेंजर जोन के चलते एनएच की मरम्मत करने में दुविधाएं खड़ी हो रही हैं, जिसके कारण आम जनता और व्यापारियों को यातायात में काफी सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हैl एनएच मार्ग खोलने के सम्बन्ध में कोंग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कीl
टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच पर स्वाला में किया जोरदार प्रदर्शन
टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत आने वाले स्वाला क्षेत्र के निकट लगातार आ रहे मलबे और पानी के रिसाव के कारण काफी लम्बे समय से एनएच मार्ग बंद चल रहा हैl एनएच सड़क बंद होने को लेकर चंपावत जिले के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल की अगुवाई में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने स्वाला में सड़क में जोरदार प्रदर्शन कियाl इसके अलावा पर्दार्शंकारियों ने सरकार व प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी कीl
6 महीने पहले ही किया था आगह
पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने धरना प्रदर्शन के दौरान अपना बयान देते हुए कहा, “मैंने 6 माह पूर्व ही स्वाला डेंजर जोन की स्थिति को लेकर एनएच के अधिकारियों एवं प्रशासन को आगह कर दिया थाl मेरे आगह करने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा इस पर किसी भी तरह का कोई संज्ञान नहीं लिया गयाl केवल इतना ही नहीं, एनएच के अधिकारियों ने स्वाला की पहाड़ियों स्थिति को जानते हुए भी उनमें किसी भी तरह का कोई ट्रीटमेंट नहीं कियाl जिसकी वजह से आज 15 दिनों से एनएच मार्ग बंद है और आम जनता तथा व्यापारी अत्यंत परेशान है।”
सम्बंधित खबरें:-
प्रशासन पर लगाया आरोप
पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, “प्रशासन द्वारा आज-तक एनएच पर वैकल्पिक मार्गों का निर्माण नहीं कियाl प्रशसन ने केवल स्वाला से पत्थर चोरी करने का काम ही किया है।” इसके साथ-साथ पूर्व विधायक ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच को जल्द से जल्द खोलने और इसके वैकल्पिक मार्गों का निर्माण करने की मांग की है, ताकि भविष्य में आम जनता या व्यापारियों को इतनी परेशानी का सामना न करना पड़ेl”
सड़क का हफ़्तों तक बंद रहना है गंभीर मामला
पूर्व विधायक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “यदि प्रशासन ने यह दुविधा आने से पूर्व ही एनएच पर वैकल्पिक मार्गों का निर्माण कर दिया होता तो आज राज्य के दो जिलों चंपावत और पिथौरागढ़ की जनता इतनी परेशान न होती और न ही व्यापारियों को इतना नुक्सान उठाना पड़ताl यह चीन सीमा को जोड़ने वाला मार्ग है, इसीलिए इसका इतने लम्बे समय तक बंद होना हानिकारक साबित हो सकता हैl”
एनएच पर कार्यरत मजदूरों के काम की की सराहना
पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, “मैं उन मजदूरों के कार्यों की सराहना करता हूं, जो अपनी जान जोखिम में डालकर एनएच खोलने के लिए भरसक प्रयास करने में लगे हुए हैंl”