टनकपुर खनन संकट: बिना परमिट अवैध रूप से चल रहे 10 टायरा वाहनों पर कार्रवाई की मांग, जिलाधिकारी को पत्र भेजा
टनकपुर खनन संकट: 10 टायरा वाहनों द्वारा काफी लम्बे समय से चल्थी क्रेशर से क्रश सामग्री टनकपुर लाई जा रही हैl ये 10 टायरा वाहन बिना परमिट के अवैध रूप से क्रश सामग्री लेकर आ रहे हैं, जिसके कारण टनकपुर खनन संकट बना हुआ है और चम्पावत क्षेत्र, टनकपुर, बनबसा, चल्थी सहित हजारों परिवारों पर भुखमरी के संकट की आशंका हैl इस सम्बन्ध में अध्यक्ष अमन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टनकपुर के अन्य लोगों ने उप प्रभागीय न्यायाधीश (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) के माध्यम से जिलाधिकारी को पात्र भेजा हैl
टनकपुर खनन संकट: बिना परमिट के लाई जा रही क्रश सामग्री
10 टायरा डम्पर काफी लम्बे समय से बिना परमिट के अवैध कार्य को अंजाम दे रहे हैंl दरअसल बीते कुछ समय से 10 टायरा डम्पर बिना किसी परमिट के अवैध रूप से लगातार चल्थी क्रेशर से क्रश लेकर टनकपुर आ रहे हैंl इसका सीधा प्रभाव शारदा खनन टनकपुर और चल्थी खनन पर पड़ रहा हैl इसके अलावा शारदा खनन टनकपुर और चल्थी खनन वाहन के स्वामी अपने भविष्य को लेकर काफी ज्यादा चिंतित हैंl
बिना परमिट पांच चौकियों के पार कर किया जा रहा अवैध कार्य
10 टायरा वाहन बिना किसी हिल परमिट के चल्थी क्रेशर से क्रश लेकर टनकपुर आ रहे हैंl हैरानी की बात तो ये है कि ये दस टायरा वाहन बिना हिल परमिट के लगतार चल्थी पुलिस चौकी, वन विभाग चौकी चल्थी, बस्टिया वन विभाग चौकी, ककरालीगेट वन विभाग चौकी और पुलिस चौकी सहित कम से कम पांच चौकियों को पार करके अवैध रूप से इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं और चौकी में तैनात पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गयाl इसका सीधा प्रभाव यह पड़ा कि शारदा खनन टनकपुर और चल्थी खनन के वाहनों के स्वामी अपने भविष्य को लेकर काफी ज्यादा चिंतित हैंl
सम्बंधित खबरें:-
- शक्तिमान यूनियन ओवरलोड ट्रक पकड़ा: प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद ला रहा था चलती से ओवरलोड ट्रक
- टनकपुर-खटीमा हाइवे दुर्घटना: रोडवेज बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, पीड़ितों की हालत गंभीर
- पंचायत प्रतिनिधियों की मांग: कार्यकाल 2 साल बढ़ाने को लेकर भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
टनकपुर खनन संकट: इन लोगों ने भेजा जिलाधिकारी को पत्र
बता दें कि इस मामले के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को उप प्रभागीय न्यायाधीश (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट) के माध्यम से पत्र भेजा गया हैl पत्र भेजने वाले लोगों में अध्यक्ष अमन सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष नसीब हुसैन और शहरोज हुसैन शामिल हैंl
पत्र में लिखीं ये आवश्यक बातें
10 टायरा वाहनों द्वारा बिना परमिट के अवैध रूप से चल्थी क्रेशर से क्रश सामग्री टनकपुर लाए जाने के सम्बन्ध में टनकपुर क्षेत्र के कुछ लोगों ने सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र भेजा हैl इस पत्र में जिलाधिकारी महोदय को कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया हैl लोगों का कहना है कि यदि 10 टायरा वाहन इसी तरह चलते रहे तो भविष्य में चम्पावत क्षेत्र, टनकपुर क्षेत्र, बनबसा, चल्थी सहित हजारों परिवारों पर रोजी रोटी का संकट दिखाई दे रहा हैl
उनका कहना है कि यदि यह 10 टायरा वाहन बंद नहीं हुए तो इसका प्रभाव हजारों परिवारों पर पड़ेगा, जो भुखमरी की हालत से जूंझ रहे होंगेl इसके साथ-साथ पत्र में जिलाधिकारी महोदय को यह भी अवगत कराया गया कि यदि इन वाहनों को नहीं रोका गया तो हजारों परिवार अपनी रोजी रोटी के लिए धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य रहेंगेl