टनकपुर मैक्स वाहन हादसा: किरोड़ा नाले में बहा मैक्स वाहन, 1 महिला की मौत, 6 घायल, रेस्क्यू अभियान जारी
टनकपुर बड़ा हादसा: जिला चम्पावत में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दुखद घटनाएं सामने आ रही हैंl आज सुबह एक बहुत बड़ा टनकपुर मैक्स वाहन हादसा हो गयाl शुक्रवार की सुबह टनकपुर के किरोड़ा नाले के तेज बहाव में एक मैक्स वाहन बह गयाl इस घटना में एक महिला की दुखद मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गएl जिला प्रशासन द्वारा फ़ौरन बचाव एवं राहत कार्य हेतु रैस्क्यू अभियान जारी किया गया हैl
बरसात के दिनों दुखद घटनाएं
बार्सात के दिनों काफी साड़ी दुखद घटनाएं देखने को मिली हैंl पहाड़ी और मैदानी दोनों ही क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही हैl लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से मानव जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन तो मैदानी क्षेत्रों में जल-भराव जैसी समस्याएं देखने को मिल रही हैंl भारी वर्षा के कारण नदीयों और नालों का बहाव भी उफान पर है।
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से टनकपुर के किरोडा नाले का बहाव भी बहुत तेज हो गया है,जिसके कारण 9 अगस्त शुक्रवार यानी आज सुबह टनकपुर में किरोड़ा नाले के तेज बहाव में एक मैक्स वाहन बह गयाl इस घटना में एक महिला की मृत्यु हो गई है जबकि अन्य लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए टनकपुर के उप-जिला चिकित्सालय में लाया गया हैl
घायल लोगों को पहुंचाया गया उप जिला चिकित्सालय टनकपुर
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना आज सुबह के समय की बताई जा रही हैl घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने फ़ौरन मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया। इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया हैl डॉक्टरों द्वारा इन लोगों का उपचार जारी हैl बता दें कि इस घटना में एक महिला की दुखद मृत्यु भी हो गई है।
सम्बंधित खबरें:-
- वायनाड भूस्खलन: 10 अगस्त को होगा पीएम मोदी वायनाड दौरा, केरल ने की ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की मांग
- कांग्रेस नेता विवादित टिप्पणी: एक दिन पीएम मोदी के आवास पर भी हो सकता है बांग्लादेश जैसा हमला
- नागपुर ईंट फैक्टरी विस्फोट: एक की मौत, नौ घायल, मामले की जांच जारी
- बिहार, बक्सर अपराध समाचार: कुख्यात आजाद पासवान पर जानलेवा हमला, सिर और सीने में गोली मारकर गंभीर घायल
टनकपुर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में रैस्क्यू अभियान जारी
पुलिस की टीम द्वारा बताया रहा है कि मैक्स पर सवार होकर यह सभी लोग बूम की ओर जा रहे थे, इसी दौरान किरोड़ा नाले के तेज बहाव में वह लोग मैक्स सहित बह गएl घटना में पीड़ित सभी लोग उधम सिंह नगर जनपद के रहने वाले बताए जाते हैंl घटना को लेकर टनकपुर के उप जिलाधिकारी आकाश जोशी के नेतृत्व में रैस्क्यू अभियान जारी हैl पूरी घटना पर एसडीएम आकाश जोशी स्वयं नज़र रख रहे हैं।
मैक्स में सवार थे 9 लोग
बताया जा रहा है कि आज सुबह 09:30 के समय पुलिस कन्ट्रोल रूम ने आपातकालीन परिचालन केन्द्र, चम्पावत को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि किरौडा नाले के तेज बहाव में एक मैक्स वाहन बह गया हैl मैक्स वाहन में करीब 9 लोग सवार थे। 5 लोगों को रेस्क्यू कर बहार निकाल लिया गया था। घायल लोगों को मौके पर 108 बुलाकर इलाज के लिए उपजिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया था। घटना में घायल हुए 5 लोगों में से 1 महिला की दुखद मौत हो गयी है, जबकि 3 महिला और 1 पुरूष का इलाज अब भी जारी है।