टनकपुर: मनिहारगोठ गांव में बड़ी चोरी का खुलासा, चोरी का माल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
जिला चम्पावत के टनकपुर के ग्राम मनिहारगोठ में लगभग सवा महीने पहले बड़ी चोरी का मामला सामने आया थाl इस मामले में अब पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली हैl चम्पावत पुलिस द्वारा इस घटना से सम्बंधित तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया हैl पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, तीनों युवकों ने अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए इतनी बड़ी चोरी को अंजाम दिया हैl
नशे की लत को पूरा करने के लिए की चोरी
टनकपुर के मनिहारगोठ गांव में लगभग सवा महीने पहले हुई बड़ी चोरी के मामले को लेकर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। चम्पावत पुलिस ने चोरी के मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैl पुलिस द्वारा तीनों अपराधियों के पास से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक नशे के आदि थेl अपनी नशे की लत को पूरी करने के लिए ही आरोपियों ने चोरी के अपराध को अंजाम दिया था।
ऐसे की थी अपराधियों ने चोरी
जानकारी के मुताबिक, बीते माह 12 अगस्त के दिन विवेक भट्ट पुत्र डूंगरदेव भट्ट ने बताया कि कुछ चोर उनके घर की मौमटी का शीशा तोड़ कर घर में घुस आए थे और उनके घर से काफी सारा सामान चुरा कर ले गए थे। इसके बाद नवयोग केन्द्र के पास जाट फार्म मनिहारगोठ टनकपुर के रहने वाले विवेक ने इस घटना की सूचना फ़ौरन पुलिस को दे दी थीl इस मामले को लेकर पुलिस ने धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया हैl
सम्बंधित खबरें:-
- बिहार, नवादा बवाल: दबंगों का तांडव, फायरिंग के बाद 80 दलितों के घर जलाए, गांव में पुलिस का सख्त पहरा
- साउथ के कोरियोग्राफर जॉनी मास्टर पर यौन शोषण का गंभीर आरोप, वैन में पीड़ित के साथ की शर्मनाक हरकत
- उत्तराखंड: सड़क पर चलती हुई कार अचानक बनी आग का गोला, आखिर कैसे लगी आग?
- चम्पावत ट्रक दुर्घटना: स्वाला डेंजर जोन की खाई में समाया ओवरलोड ट्रक, इंसोरेंस टीम की जांच जारी
टीम का गठन कर किया गया आरोपियों को गिरफ्तार
इलाके के एसपी के निर्देश के मुताबिक पुलिस ने इस मामले से जुड़े आरोपियों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने इस घटना से जुड़े आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग से सर्विलांस तक सभी चीजों की सहायता लीl जिसके बाद पुलिस ने कल बुधवार के दिन तीन आरोपियों को चोरी के माल सहित जंगल बारूदकोठी के निकट स्थित मनिहारगोठ से गिरफ्तार कर लियाl
पूछ-ताछ के दौरान किया जुर्म कुबूल
पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामद किए गए चोरी के माल के आधार पर अभियोग में धारा 317 (2) की वृद्धि भी कर दी गई है। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वयं के नशे की पूर्ती करने के लिए रुपयों की जरूरत होने की वजह से चोरी की घटना को अंजाम देने की बात को कुबूल किया हैl
पुलिस ने की आरोपियों की पहचान
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में मनिहारगोठ टनकपुर के रहने वाले पंकज (उम्र 20 वर्ष) पुत्र गोविन्द राम, आसिफ (उम्र 20 वर्ष) पुत्र आबिद हुसैन और फैजल अली (उम्र 25 वर्ष) पुत्र फरियाद अली शामिल हैं।
बरामद चोरी के माल में शामिल चीजें
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के पास से बरामद किए गए चोरी के माल में 1 नीले रंग की जींस, 1 इण्डैन गैस सिलेण्डर, एक-एक सैमसंग टीवी 24 इंच, एक एल्यूमिनियम की सीढ़ी, 1 मट्ठा बनाने वाली मशीन, 1 पंखा व 1 मिक्सी, 2 प्लास्टिक जार बरामद हुई हैंl