टनकपुर घरेलू हिंसा: महिला ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, मारपीट और जान से मारने की धमकी
उत्तराखंड राज्य के जिला चम्पावत के टनकपुर से एक घरेलू हिंसा का मामला सामने आ रहा हैl यहां एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने और जान से मरने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया हैl टनकपुर घरेलू हिंसा मामले को लेकर स्थानीय पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी हैl
टनकपुर घरेलू हिंसा: महिला ने दिया बयान
चम्पावत जिले में स्थित टनकपुर शहर से एक घ्रेत्ल्कू हिन्स्त्रा का मामला सामने आ रहा हैl एक महिला ने टनकपुर कोतवाली में पुलिस को अपने पति के खिलाफ बयान देते हुए उसके और ससुर के साथ मार-पीट करने और उनको जान से मारने की धमकी देने का गम्भ्रीत्य्ह आरोप लगाया है। महिला की तेहरीर पर टनकपुर कोतवाली पुलिस ने घरेलु हिंसा की रिपोर्ट दर्ज कर ली है, पुलिस द्वारा मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
बयान के दौरान महिला ने बताया पूरा मामला
मामले के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक, जिला चम्पावत के टनकपुर शहर के वार्ड संख्या 11 की रहने वाली नेहा ने अपने पति के खिलाफ घरेलु हिंसा का आरोप लगते हुए पुलिस को बयान देते हुए कहा, “बीती 6 अक्टूबर की रात लगभग नौ बजे के समय मेरे पति ने शहर की कमल बाजार से घर पर आकर लड़ाई करना शुरू कर दियाl जब मैंने अपने पति को समझाने की कोशिश की तो पति ने गालियां देते हुए मार-पीट करना शुरू कर दियाl”
महिला ने अपने बयान में आगे कहा, “पति ने मार-पीट के दौरान मेरे पेट में लात मार दी और मैं नीचे गिर गईl इसके बाद पति ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी। मेरे चीखने पर ससुर मुझे बचाने के लिए आए तो पति ने उन्हें भी धक्का मार कर नीचे गिरा दिया और उनको भी जान से मारने की धमकी दी।”
टनकपुर घरेलू हिंसा: पुलिस ने दर्ज किया मामला
पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।