टनकपुर: बिचई में मिला युवक का शव, रहस्यमयी हत्या की आशंका से मची सनसनी
उत्तराखंड राज्य के जिला चम्पावत के टनकपुर शहर के बिचई गांव से एक रहस्यमयी घटना सामने आई हैl ग्राम बिचई में रविवार 8 सितम्बर को सुबह के समय एक युवक की लाश मिली हैl जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले युवक का शव एक ग्रामीण ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे देखा थाl घटना की जानकारी मिलते ही गांववालों के बीच कोहराम मच गयाl परिजनों द्वारा युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही हैl
ग्रामीणों के बीच मचा हडकंप
जिला चंपावत के शहर टनकपुर के गांव बिचई में रविवार 8 सितम्बर को सुबह के समय एक युवक का शव मिला हैl घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव वालों के बीच कोहराम मच गया हैl इस तरह अचानक युवक की लाश मिलने की घटना से ग्रामीण भी हैरान रह गएl स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना फ़ौरन पुलिस को दी हैl
मौके पर पहुंच गई पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार 8 सितम्बर को सुबह के समय एक गांव वाले ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक युवक शव मिलाl स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दीl घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी फ़ौरन मौके पर पहुंच गईl पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचते ही पूए मामले की जानकारी ले ली।
सम्बंधित खबरें:-
मृतक युवक की पहचान
स्थानीय पुलिस द्वारा टनकपुर के बिचई गांव में मिले मृतक युवक की पहचान कर ली गई हैl जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम अमोश हैl अमोश के पिता का नाम जेम्स मैसी है और उसकी उम्र लगभग 17 वर्ष हैl बता दें कि मृतक युवक विष्णुपुरी कॉलोनी के वार्ड नंबर 11 का रहने वाला हैl
परिजनों ने बताया मामला
मृतक युवक के परिवार वालों ने बताया कि युवक शनिवार 7 सितम्बर की शाम के समय 6:30 बजे के समय अपने घर से लापता हो गया थाl जिसके सम्बन्ध में युवक के परिजनों ने शनिवार 7 सितम्बर की रात को लगभग 11 बजे के समय स्थानीय कोतवाली में युवक के लापता होने की सूचना दे दी थी।
परिजनों ने जताई युवक की हत्या की आशंका
युवक के गुम होने पर परिवार वाले काफी ज्यादा दुखी हुएl परिजनों ने इस तरह युवक का शव मिलने पर युवक की हत्या होने की आशंका व्यक्त की हैl परिजनों ने स्थानीय पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग भी व्यक्त की हैl