टनकपुर: रेलवे भूमि पर बने अवैध मकानों पर चला बुलडोजर, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई शुरू
चम्पावत जिले के टनकपुर शहर में रेलवे की भूमि पर बने अवैध मकानों पर सख्त एक्शन लिया गया हैl प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मकानों पर बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण कर दिया हैl प्रशासन ने अभी कुछ हिस्से पर ही अतिक्रमण किया है बाकी का हिस्सा कल तोड़ा जाएगाl
काफी लम्बे समय से था रेलवे की जमीन पर कब्ज़ा
उत्तराखंड राज्य के जिला चम्पावत के टनकपुर शहर में रेलवे की भूमि पर काफी भारी तादात में लोगों ने अवैध मकान बनाकर कब्ज़ा किया हुआ थाl जानकारी के मुताबिक, काफी लम्बे समय से रेलवे भूमि पर वैध कब्ज़ा जारी थाl बीते कुछ समय से प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने की खबर सामने आ रही थीl अब रेलवे विभाग ने इस मामले को लेकर सख्त एक्शन लिया हैl
अवैध मकानों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई
जिला चम्पावत के टनकपुर शहर में रैल्वाय्ह की भूमि पर कब्ज़ा करके बनाए हुए अवैध मकानों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई कर दी हैl सोमवार 30 सितम्बर को यानी आज रेलवे प्रशसन ने अवैध रूप से बनाए गए मकानों को बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त कर दिया हैl प्रशासन ने काफी समय बाद इस तरह का सख्त कदम उठाया हैl
सम्बंधित खबरें:-
प्रशासन ने पहले ही दे दी थी चेतावनी
रेलवे प्रशासन ने काफी समय पहले ही रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए मकानों के परिवारों को सूचित कर दिया था कि वो समय रहते अपना सामान यहां से हटाकर, इस जगह को खाली कर देंl लेकिओं लोगों ने प्रशासन की चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया और जगह खाली नहीं कीl जिसके चलते प्रशासन को मजबूरन यह कदम उठाना पड़ाl आज प्रशासन ने अवैध मकानों के खिलाफ सख्त कारवाई करते हुए बुलडोजर के माध्यम से इन्हें ध्वस्त कर दिया हैl
बचे हुए मकानों पर कल होगा अतिक्रमण
आज रेलवे प्रशासन द्वारा केवल टनकपुर रेलवे स्टेशन से मनिहार गोठ लाइन में स्थित 10 से 15 अवैध मकानों पर ही अतिक्रमण कर उन्हें तोड़ा गया हैl जानकारी के मुताबिक, प्रशासन द्वारा बाकी का अतिक्रमण कल किया जाएगाl