टनकपुर बिचई हत्याकांड: आखिर क्या है सच्चाई, सोशल मीडिया पर परिजनों की विडियो वायरल? उठाई न्याय की मांग
टनकपुर के बिचई में रविवार 8 सितम्बर को एक युवक का शव मिलने की घटना को लेकर, युवक के परिजनों की प्रतिक्रिया सामने आई हैl टनकपुर बिचई हत्याकांड की सच्चाई बताते हुए सोशल मीडिया पर परिजनों की विडियो वायरल हो रही हैl परिजनों ने बताया कि उनका बेटा अपनी दोस्त से बहुत प्यार करता था और वह उनके घर भी आई थीl युवक अपनी दोस्त को छोड़ने उसके घर बिचई गया थाl वह लड़की तो अपने घर पहुंच गई परन्तु युवक अपने घर वापस नहीं आयाl
टनकपुर: बिचई रहस्यमय हत्याकांड
टनकपुर के बिचई गांव से रविवार 8 सितम्बर को एक नाबालिग युवक का शव मिला थाl जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले युवक का शव एक ग्रामीण ने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे देखा थाl घटना की जानकारी मिलते ही गांववालों के बीच कोहराम मच गयाl परिजनों द्वारा युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की गई हैl
अपनी दोस्त से करता था प्यार- बोले माता पिता
परिजनों द्वारा युवक हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही हैl हाल ही में युवक के परिजनों की एक विडियो सामने आई हैl विडियो में युवक के पिता ने कहा, “मेरा बेटे अमोश की एक दोस्त थी, जिससे वो बहुत प्यार करता थाl उसकी दोस्त हमारे घर पर आई थीl तभी अमोश की मां ने करीब 11 बजे के समय अमोश से कहा कि बेटा जाओ एटीएम से पैसे निकाल लाओl”
युवक के पिता ने आगे कहा, “अमोश और वह लड़की दोनों पैसे निकालने के लिए चले गएl फिर जब वह वापस आए तो अमोश की मां ने कहा कि जाओ घर का भी कुछ सामान लाना है, वो भी ले आओl बाजार से सामान लेन के बाद दोनों घर के अन्दर ही थेl”
सम्बंधित खबरें:-
लड़की तो घर पहुंच गई लेकिन मेरा बेटा घर नहीं पहुंचा…
पिता ने विडियो में आगे कहा, “लगभग 6:15 बजे के समय मेरा बेटा लड़की को छोड़ने उसके घर गयाl लड़की आगे-आगे स्कूटी में जा रही थी और मेरा बेटा उसके पीछे थाl सीसीटीवी कैमरा में यह साफ़-साफ़ देखा जा सकता हैl इसके बाद मेरा बेटा पैदल-पैदल आगे चला गयाl”
पिता ने बताया, “हम लोग टनकपुर में रहते है परन्तु लड़की का घर टनकपुर बिचई में हैl लड़की अपने घर पहुंच गई लेकिन मेरा बेटा वापिस घर नहीं आयाl करीब 8 बजे के समय हमने लड़की को फोन लगाया और पूछा कि अमोश कहां है, वह अभी तक घर नहीं आया हैl तो उसने कहा कि वह तो रास्ते से ही चला गया थाl इसके बाद लड़की ने कहा कि मैं अभी आपके घर आती हूँl”
11:30 दर्ज कराई गुमशुदगी की एफ़आईआर
पिता ने कहा, “जब अमोश की दोस्त हमारे घर आई तो उसने और हम लोगों ने अमोश को बहुत जगह खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिलाl करीब 11 बजे तक हमने उसे तलाशा, इसके बाद हमने टनकपुर के थाने में उसके गुमशुदा होने की एफ़आईआर दर्ज करवाईl”
पुलिस ने तत्काल नहीं की कोई कार्रवाई
मृतक युवक के पिता ने बताया, “हमने रात 11 बजे गुमशुदगी की FIR दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने उस समय कोई भी करवाई नहीं की और हमसे कहा कि आप लोग सुबह 9:00 बजे आनाl सुबह 6 बजे के समय मैं दुबारा थाने गया था और जब मैंने मामले के बारे में पूछा तो वहां मौजूद अधिकारीयों ने कहा कि आप 9 बजे के समय आनाl”
सुबह 8 बजे मिला था शव
परिजनों ने कहा, “8 बजे के समय हमें सूचना मिलती है कि अमोश का शव बिचई में रोड के किनारे पड़ा मिला हैl उसे बहुत ही बुरी तरह मारा गया थाl उसके सर के पीछे किसी भारी रौड से वार किया गया थाl पुलिस ने फ़ोरेंसिक टीम को भी नहीं बुलाया और वैसे ही शव को बिना दस्ताने पहने हुए छू लिया, शव को उलट-पलट कर देखाl जिस पर हमने कहा कि आप सभी को फ़ोरेंसिक टीम के आने का इन्तेजार करना चाहिए थाl”
परिजनों ने बताया, “जब शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया तब फ़ोरेंसिक टीम वहां पहुंची थीl अस्पताल से हमें फोन किया गया कि फ़ोरेंसिक टीम यहां आ चुकी आप लोग भी यहां आ जाईयेl इसके बाद हम वहां गएl वहां हमें बस कुछ रिपोर्ट्स दिखाई गईl”
परिजनों ने उठाई न्याय की मांग
अमोश के परिजनों ने न्याय की मांग उठाते हुए कहा, “आज रविवार से हमें 4 दिन हो चुके है लेकिन अब तक कोई भी सूचना नहीं आई हैl हम न्याय चाहते हैं, हमें न्याय चाहिएl पुलिस किसी भी तरह की कार्रवाई करने में हमारी मदद नहीं कर पा रही हैl हम चाहते हैं कि हमारा यह विडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, ताकि हमें न्याय मिल पाएl हम बहुत परेशां हैं, हमारा एक ही बेटा था, जिसे कुछ लोगों ने मार डाला हैl जिसने भी हमारे बेटे को मारा है बस उसे सजा मिल जाए, हम यही चाहते हैंl हम न्याय चाहते हैंl”