तमिलनाडु में एक भयानक ट्रेन हादसा हो गया हैl दरअसल, तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस की एक मालगाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई हैl जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चेन्नई के निकट स्थित कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के निकट ही हुआ हैl हादसे में एक्सप्रेस ट्रेन के 12 से 13 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए हैंl
तमिलनाडु राज्य में शुक्रवार 11 अक्टूबर के दिन यानी कल एक भीषण ट्रेन हादसा हो गयाl तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस एक मालगाड़ी से टकरा गईl इस हादसे में लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गएl घायल लोगों को उपचार के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गयाl इस भीषण टक्कर में एक्सप्रेस ट्रेन के 12 से 13 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए, जबकि दो डिब्बों में आग लग गईl
तमिलनाडु रेल हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली में स्थित रेलवे वॉर रूम से वर्तमान स्थिति पर नजर रखे हुए हैंl हादसे के बाद स्थति में सुधार को लेकर उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बात-चीत भी की हैl रेल मंत्री ने और रेलवे अधिकारियों को सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के आदेश दिए हैंl
रेलवे अधिकारीयों ने दी घटना की जानकारी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, साउथ वेस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारीयों ने घटना के विषय में जानकारी देते हुए कहा, “मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12578) चेन्नई से 46 किमी दूर चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी और कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित चेन्नई-गुड्डूर सेक्शन के अंतर्गत आने वाले कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर करीब 20:30 बजे के समय पीछे से एक मालगाड़ी से टकरा गईl”
उन्होंने आगे कहा, “एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर के कारण इंजन के निकट खड़ी पार्सल वैन में आग लग गईl हालांकि आग को फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बुझा दियाl हादसे में लगभग 12 से 13 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गएl हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई हैl हादसे में घायल हुए यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया हैl इसके अलावा दोनों दिशाओं से ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया हैl”
आखिर कैसे हुआ भीषद ट्रेन हादसा?
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 11 अक्टूबर की रात करीब 8:27 बजे के के समय की है, इस दौरान एक्सप्रेस ट्रेन पोन्नेरी स्टेशन से होकर जा रही थीl जैसे ट्रेन ने लूप लाइन में प्रवेश किया तो चालक दल को एक जोरदार झटका लगा, जिसके बाद ट्रेन की टक्कर उसी लाइन पर खड़ी एक मालगाड़ी के साथ हो गईl