तारक मेहता का उल्टा चश्मा: पैपराजी द्वारा जेठालाल को लेकर सवाल पर बबीता जी का मूड बिगड़ा, बोलीं- कभी तो चुप रहा करो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीवीजन शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता को हाल ही में अपनी मां के साथ स्पॉट किया गयाl अभिनेत्री मुनमुन से जब जेठालाल के बारे में सवाल किया गया तो उनका मूड ऑफ हो गया और उन्होंने इस तरह से रिएक्ट किया, जिसे देखकर उनके फैंस हैरान हो गएl
जेठालाल के नाम पर बबीता जी का मूड ऑफ
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलेवीजन पर सबसे ज्यादा चलने वाला शो हैl इस शो में काम करने वाले एक्टरों में से जेठालाल और बबीता की फैन फॉलोइंग सबसे अधिक हैl इन दोनों किरदारों को टीवी स्क्रीन पर एक साथ देखना तारक मेहता के फैंस को सबसे ज्यादा अच्छा लगता हैl परन्तु कुछ समय पहले ही शो में बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन जब अपनी मां के साथ स्पॉट की गईं तो जेठालाल का नाम सुनते ही मुनमुन ने एसी प्रतिक्रिया दी कि सभी लोग खासकर मुनमुन के फैंस उनका रिएक्शन देखकर हैरान रह गएl
पैपराजी ने जेठालाल को लेकर मुनमुन से पुछा सवाल
बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कॉमेडी शो में मुनमुन दत्ता शुरुआत से ही बबीता जी नामक कैरेक्टर का किरदार को निभा रही हैंl हाल ही में एक्ट्रेस मुनमुन को उनके बर्थडे पर उनकी मां के साथ स्पॉट किया गयाl इसी दौरान पैपराजी ने मुनमुन से सवाल किया, “तुम तो अपने जन्मदिन पर जेठालाल जी को जरूर बुलोगी, हैना?”
जेठालाल का नाम सुनते ही मुनमुन का मूड खराब हो गयाl यह तो कुछ भी नहीं, मुनमुन के चेहरे पर निराशा की भावना भी साफ़-साफ़ व्यक्त होती दिखाई दीl एक्ट्रेस ने पैपराजी के सवाल का जवाब देते हुए फ़ौरन कहा- “अरे कभी तो चुप रहा करो, टीवी शो की बात अलग है लेकिन यह मेरी रियल लाइफ हैl जो तारक मेहता के शो से बिलकुल अलग हैl” इतना कहने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ खड़े होकर फोटो खीचने के लिए जमकर पोज दिएl
सम्बंधित खबरें:-
फैंस का रिएक्शन
मुनमुन दत्ता का जेठालाल को लेकर पूछे गए सवाल पर हैरान कर देने वाला विडियो काफी तेजी से वायरल हुआl वीडियो पर “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” शो के फैंस जमकर अपना-अपना रिएक्शन भी साझा कर रहे हैंl विडियो के कमेंट में एक फैन ने लिखा, “जहां-जहां बबीता जी होती वहां-वहां जेठालाल भी जरूर होते हैंl” जबकि दूसरे यूजर ने कमेन्ट किया, “जेठालाल जी इस वीडियो को देखकर काफी खुश हो जाएंगेl” तीसरे फॉलोअर ने कमेन्ट किया, “ये विडियो देखकर तो जेठालाल मन ही मन सोच रहा होगा, ठुकराकर मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगीl”
शो छोड़ चुके लगभग सभी पुराने सितारे
“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” कॉमेडी शो के लगभग सभी पुराने सितारे शो को छोड़ चुके हैंl शो में अब काफी कम पुराने सितारे बचे हुए हैंl अधिकतर लोकप्रिय पुराने एक्टरों ने यह टीवी शो छोड़ दिया और अब उनकी जगह पर कुछ नए सितारे उनके किरदारों को निभा रहे हैंl बता दें कि दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी के भी कुछ समय पहले शो छोड़ दिया था, लेकिन अभी तक कोई भी उनकी जगह पर शो में किरदार नहीं नभा रहा हैl यह ड्रामा टेलीविजन पर चलने वाला सबसे लंबा और सबसे हास्यमय ड्रामा रहा हैl”