तापसी पन्नू जन्मदिन: साउथ में 3 सालों में 10 से ज्यादा फिल्मों में मचाया धमाल, फिर बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू, जानें कुछ अनसुनी बातें
तापसी पन्नू जन्मदिन: आज यानी 1 अगस्त को मशहूर एक्टर तपसी पन्नू जन्मदिन हैl वो अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैंl तापसी पन्नू ने 3 सालों में 10 से ज्यादा साउथ फिल्मों में धूम मचा दी और अपने करियर की शुरुआत किl तो चलिए तापसी के जन्मदिन के मौके पर उनकी एजुकेशन, शुरुआती करियर, बॉलीवुड डेब्यू और धमाकेदार अपकमिंग फिल्मों के बारे में जानते हैंl
शाहरुख खान की फेमस मूवी ‘डंकी’ की हीरोइन
शाहरुख खान की फेमस मूवी ‘डंकी’ की हीरोइन भी तापसी पन्नू ही थींl बता दें कि आज यानी 1 अगस्त को तापसी का जन्मदिन है और वो अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैंl तापसी ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के दम पर साउथ से बॉलीवुड में एक नई पहचान बनाई हैl इसके अलावा तापसी पन्नू अब-तक के अपने एक्टिंग के करियर में अलग-अलग प्रकार के रोल निभा चुकी हैंl
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को लेकर चर्चा में
तपसी में यह ख़ास बात है कि वो किसी भी तरह का रोल आसानी कर लेती हैंl उन्होंने अपनी फिल्मों में एक साधारण लड़की से लेकर बोल्ड रोल तक किया हैl तापसी अपने बेबाक अंदाज के लिए भी प्रचलित हैंl ख़ामोशी से अपने विदेशी बॉयफ्रेंड से शादी करने वालीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को लेकर इंडस्ट्री में धमाल मचाने आ रही हैंl
तपसी पन्नू जन्मदिन: तापसी की रोचक बातें
शायद यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि तापसी को बचपन में ‘मैगी’ नाम से पुकारा जाता था, क्योंकि उनके बाल घुंघराले थेl एक्ट्रेस दिल्ली की रहने वाली हैंl तापसी पन्नू ने 12वीं कक्षा में 90 फीसदी अंक प्राप्त किए थेl 12वीं के उन्होंने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की थीl उन्होंने रु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नॉलजी से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कीl अपनी इंजीनियरिंग के दौरान ही तापसी ने करियर की लाइन बदल दी और इंजीनियरिंग छोड़कर मॉडलिंग की दुनिया में अपना कदम रखाl
2 साल तक मॉडलिंग
तापसी ने वर्ष 2008 में V चैनल के “टैलेंट हंट शो गॉरजियस” में ऑडिशन दिया और वह सेलेक्ट हो गईंl बता दें कि वर्ष 2008 में ही तापसी ने मिस इंडिया कॉन्टेट में प्रतिभाग कियाl तापसी ने पूरे 2 साल मॉडलिंग की और मॉडलिंग के दौरान बहुत सारी कंपनियों जैसे- पैंटालून, मोटोरोला, रेड एफएम, कोका-कोला के लिए विज्ञापन भी कियाl
सम्बंधित खबरें:-
- मेनका ईरानी निधन: कई सर्जरी के बाद फराह खान की मां का निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे
- सलमान खान फायरिंग केस: क्या लॉरेंस गैंग की थी यह साजिश, सलमान का बड़ा बयान
- सलमान खान फायरिंग गैलेक्सी अपार्टमेंट पर: अब तक इतने रोपी गिरफ्तार, ठोस सबूतों के साथ कोर्ट में सुनवाई
तापसी का करियर
तापसी ने 2 साल मॉडलिंग करने के बाद बॉलीवुड में नहीं बल्कि उससे पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कीl वर्ष 2010 में तापसी ने अपनी पहली तेलुगू फिल्म ‘झुम्मादी नादम’ से करियर की शुरुआत कीl इसके अलावा तापसी ने अपने फ़िल्मी करियर के दौरान तेलुगू, तमिल, हिंदी और मलयालम फिल्मों में भी काम कियाl वर्ष 2013 में उन्होंने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘चश्मेबद्दुर’ से बॉलीवुड में कदम रखा थाl बता दें कि तापसी बॉलीवुड में आने से पहले साउथ सिनेमा में 3 सालों में 10 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैंl
14 साल के फ़िल्मी करियर में बनाई ये हिट फिल्में
तापसी पन्नू अपने 14 साल के फिल्मी करियर में 44 फिल्मों में काम कर चुकी हैं और साउथ की 3 फिल्मों में कैमियो भी किया हैl तापसी ने अपने 14 साल के फिल्मी करियर में पिंक, हसीन दिलरुबा, डंकी, सांड की आंख, थप्पड़, नाम शबाना, मिशन मंगल, बेबी जैसी कई हिट फिल्में बनाई हैंl
आखिर कितना कमाती हैं तापसी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेमस एक्ट्रेस तापसी पन्नू 45 करोड़ रुपये की मालकिन हैंl वह एक फिल्म करने के लिए लगभग 1 से 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं, जबकि एक ब्रांड एंडोर्समेंट करने के लिए तापसी 2 करोड़ रुपये तक लेती हैंl
तपसी पन्नू जन्मदिन: बर्थडे मंथ में आएंगी ये धमाकेदार फिल्में
तापसी पन्नू अपने बर्थडे मंथ यानी अगस्त में दो फिल्मों से बॉलीवुड में दस्तक देने जा रही हैंl तापसी पन्नू की अगस्त में आने वाली दो फिल्मों में पहली फिल्म “फिर आई हसीन दिलरुबा” हैl यह फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होने वाली हैl
अगस्त मंथ में तापसी की दूसरी आगामी फिल्म, अक्षय कुमार, एमी वर्क, फरदीन खान, आदित्य सील स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘खेल-खेल में’ हैl यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैl कुछ दिनों पहले ही फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया हैl