सिक्किम सड़क हादसा: 800 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 4 सैन्यकर्मियों की मौत
सिक्किम में भारतीय सेना का ट्रक एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गया हैl सिक्किम सड़क हादसा के दौरान भारतीय सेना का एक ट्रक सड़क से करीब 800 फीट की गहरी खाई में जा गिराl इस भयावह सड़क हादसे में सेना के 4 जवानों की तत्काल मौत हो गई हैl
भारत-चीन बार्डर के पास हुआ सिक्किम सड़क हादसा
एनडीटीवी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, यह भयानक हादसा सिक्किम के रेनॉक रोंगली राज्य राजमार्ग पर दलोपचंद दारा के निकट हुआ हैl हालाँकि, घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय सेना के अधिकारीयों सहित पुलिस टीमें भी मौके पर घटनास्थल पहुंच गई हैंl अभी भी सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक हादसे की वजह का कोई पता नहीं चल पा रहा हैl
सम्बंधित खबरें:-
सिक्किम सड़क हादसा: मृतक जवानों की हुई पहचान
सड़क हादसे में मृतक भारतीय सेना के जवानों की पहचान कर ली गई हैl मृतकों की शिनाख्त मणिपुर के शिल्पकार डब्ल्यू.पीटर, तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और मध्यप्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल के रूप में की गई हैl सेना के अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि ड्राइवर सहित सभी मृतक व्यक्ति पश्चिम बंगाल में स्थित बिनागुड़ी की एक यूनिट के सैनिक थेl
पिछले वर्ष लद्दाख में भी हुआ था भयानक हादसा
पिछले वर्ष 2023 में लद्दाख में भी एक ऐसा ही भीषण सड़क हादसा हो गया थाl 2023 अगस्त के समय भारतीय सेना का एक वाहन दर्दनाक घटना का शिकार हो गया थाl यह हादसा लेह के निकट स्थित क्यारी गांव में हुआ थाl क्यारी गांव में भी भारतीय सेना का वाहन एक गहरी खाई में गिर गया थाl इस घटना के दौरान 9 भारतीय जवानों ने अपनी जान खो दी थीl इस घटना में मृतकों में एक जूनियर कमीशन अफसर (जेसीओ) भी थेl
2022 में भी हुआ था भीषण हादसा
2024 में हुए हादसे से 2 वर्ष पूर्व यानी कि वर्ष 2022 में भी लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में एक भीषण और दर्दनाक घटना घटित हुई थीl यहां स्थित श्योक नदी में भारतीय सेना का वाहन के गिर गया था, जिससे 7 जवानों की मृत्यु हो गई थी और कई सैनिक बुरी तरह घायल भी हुए थेl