शक्तिमान यूनियन ओवरलोड ट्रक पकड़ा: प्रशासन के प्रतिबंध के बावजूद ला रहा था चलती से ओवरलोड ट्रक
शक्तिमान युनियन ओवरलोड ट्रैक: 30 जुलाई मंगलवार के दिन यानी आज दोपहर के लगभग 12 बजे के समय चलती से आ रहा एक ओवरलोड ट्रक पकड़ा गया हैl शक्तिमान युनियन ओवरलोड ट्रैक को चलती से आते समय किरोड़ा नाले के पास ही पकड़ लिया थाl प्रशासन द्वारा गाड़ियों के ओवरलोड लाए जाने पर सख्त प्रतिबन्ध लगाने के बावजूद भी यह ट्रक ओवरलोड भरके ला रहा थाl
पकड़ा गया ओवरलोड ट्रक
30 जुलाई मंगालवार के दिन यानी आज दोपहर 12 बजे के समय चलती से आ रहा एक ओवरलोड ट्रक पकड़ लिया गया हैl ट्रक को किरोड़ा नाले के पास से पकड़ा गया हैl ट्रक चलती से रेता ओवरलोड करके ला रहा थाl सूचना के मुताबिक ट्रक धडल्ले से ओवरलोड करके लाया करता थाl यह ट्रक सिर्फ इस बार ही नहीं इससे पहले भी कई बार ओवरलोड सामान ला चुका थाl आखिरकार आज ट्रक की चोरी पकड़ी गई और वह पकड़ा गयाl
शक्तिमान युनियन ओवरलोड ट्रैक पकड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक रेता ओवरलोड करके चलती से आ रहा थाl आज दोपहर के लगभग 12 बजे के समय शक्तिमान यूनियन द्वारा ओवरलोड ट्रक को किरोड़ा नाले के पास से पकड़ लिया गयाl काफी समय से शक्तिमान यूनियन को गुप्तचरों के माध्यम से यह जानकारी मिल रही थी कि कुछ ट्रक चलती से ओवरलोड करके ला रहे हैंl इतना ही नहीं ये ओवरलोड धडल्ले से किया जा रहा थाl शक्तिमान यूनियन लम्बे समय से ऐसे ट्रकों को पकड़ने की ताक में लगी हुई थीl आज दोपहर के समय शक्तिमान यूनियन ने धडल्ले से ओवरलोड लाने वाले एक ट्रक को पकड़ निकालाl
सम्बंधित खबरें:-
- टनकपुर-खटीमा हाइवे दुर्घटना: रोडवेज बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, पीड़ितों की हालत गंभीर
- पंचायत प्रतिनिधियों की मांग: कार्यकाल 2 साल बढ़ाने को लेकर भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
- वायनाड भूस्खलन: 54 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा लापता, एनडीआरएफ बचाव कार्य जारी
- झारखंड रेल हादसा: हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 2 की मौत, 50 घायल
हालाँकि, पकड़े गए ट्रक को लेकर कार्यवाही के सम्बन्ध अभी तक कोई भी स्पष्टता देखने को नहीं मिली हैl शक्तिमान यूनियन का कहना है कि वह जल्द ही चलती से ओवरलोड लेकर आने वाले सभी ट्रकों को खोज निकालेगीl शक्तिमान यूनियन ने यह भी बताया कि हाल ही में प्रशासन द्वारा ओवरलोड लेकर आने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया थाl लेकिन कुछ लोग प्रसाशन के आदेश को भी नहीं मानते और अपनी मन मर्जी करके जानबूझकर ओवरलोड लेकर आते हैंl
ओवरलोड लाने से प्रशासन ने किया था सख्त मना
हाल ही में प्रशासन द्वारा सख्त मना किया गया था कि कोई भी ट्रक या कैंटर किसी भी तरह का सामान ओवरलोड करके नहीं लाएगाl परन्तु फिर भी कुछ लोग प्रशासन के नियम को तोड़कर ओवरलोड सामान लेकर आ रहे हैंl इस सम्बन्ध में शक्तिमान यूनियन द्वारा आज ही एक ट्रक को पकड़ा गया हैl