26.3 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमEventsबिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप: बेगूसराय तथा शेखपुरा के स्कूल में...

बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप: बेगूसराय तथा शेखपुरा के स्कूल में छात्र-छात्राएं बेहोश

बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप: बेगूसराय तथा शेखपुरा के स्कूल में छात्र-छात्राएं बेहोश

बिहार में गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण यहां के बेगूसराय तथा शेखपुरा के स्कूल में कई छात्र-छात्राएं बेहोश हो गए।

संपूर्ण उत्तर भारत के इलाके में लगातार तापमान बढ़ता ही जा रहा है और प्रचंड गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसी दौरान बिहार में भी काफी ज्यादा तापमान है। बुधवार को बिहार के शेरपुर और बेगूसराय के स्कूलों में प्रचंड गर्मी के कारण कई छात्र बेहोश हो गए। इन छात्रों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल के डॉक्टर रजनीकांत कुमार ने बताया की निरंतर बढ़ती हुई गर्मी के कारण छात्र बेहोश हुए हैं। जिन छात्रों को यहां भर्ती करवाया गया था उन सब की हालत अब ठीक है।

Untitled design 31

शेखपुरा के मनकौल नामक गांव में स्थित मिडिल स्कूल के प्राध्यापक सुरेश प्रसाद ने बताया कि स्कूल में सुबह प्रार्थना के दौरान गर्मी की वजह से 5-6 छात्र बेहोश हो गए थे। इन छात्रों को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। सुरेश प्रसाद ने यह भी कहा कि गर्मी के कारण बच्चों का पढ़ाई करना मुश्किल होता जा रहा है तथा बच्चों को स्कूल आने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।

शेखपुरा के सदर अस्पताल के डॉक्टर सत्येंद्र द्वारा यह बताया गया कि सभी छात्रों को अपने साथ पानी की बोतल लेकर आना चाहिए। छात्रों को हमेशा हाइड्रेट रहना चाहिए तथा गर्मियों में ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। छात्रों को यह भी सलाह दी जाती है कि गर्मियों में उन्हें कम से कम बाहर निकलना चाहिए।

बेगूसराय के डीएम ने क्या बातें बताई?

बिहार में गर्मी की वजह से छात्रों के बेहोश होने पर बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि बढ़ते हुए तापमान की वजह से एक स्कूल में छात्रों के बेहोश होने की सूचना मिली है। उन्हें इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। फिलहाल सभी छात्रों का स्वास्थ्य ठीक है और चिंता की कोई भी बात नहीं है।

डीएम रोशन कुशवाहा ने यह भी कहा कि निरंतर बढ़ती हुई गर्मी के कहर के मामलों को मॉनिटर करने के लिए शिक्षा अधिकारियों को कुछ आर्डर दिए गए हैं तथा स्कूलों में तुरंत ट्रीटमेंट के लिए ORS जैसी बेसिक चीजें भी दी जाएंगी।

सरकार पर उठ रहे विपक्षियों के निरंतर सवाल

बढ़ती हुई भीषण गर्मी में भी बिहार में स्कूल क्यों खुले हैं, इस पर विपक्ष बहुत सारे सवाल उठा रहा है। विपक्ष के नेता ये  सवाल उठा रहे हैं कि जब देश के अन्य प्रदेशों में स्कूल बंद हैं तो बिहार में ही स्कूल क्यों खोले गए हैं?

लोजपा के नेता चिराग पासवान तथा एनडीए के घटक दल द्वारा भी बिहार सरकार पर सवाल उठाए हैं। चिराग पासवान ने एक पोस्ट के द्वारा नीतीश कुमार से कहा कि तपती हुई गर्मी में विद्यालयों के खुले होने से छात्रों की सेहत पर गर्मी का बुरा प्रभाव पड़ रहा है। आपके सरकारी अधिकारी के फरमान की वजह से विद्यालय के छात्र बेहोश हो रहे हैं और बीमार पड़ रहे हैं, प्रतिदिन अस्पतालों में बड़ी संख्या में बच्चों का इलाज चल रहा है। ये किसी अत्याचार से कम नहीं हैं। नैतिकता के आधार पर बच्चों की सेहत की देखभाल करना भी आवश्यक है।

चिराग पासवान ने कहा, “मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं की इस भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की जाए।”

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments