27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमEducation14 सितंबर आखिरी मौका! आधार कार्ड अपडेट नहीं किया तो भरना पड़ेगा...

14 सितंबर आखिरी मौका! आधार कार्ड अपडेट नहीं किया तो भरना पड़ेगा जुर्माना

14 सितंबर आखिरी मौका! आधार कार्ड अपडेट नहीं किया तो भरना पड़ेगा जुर्माना

 

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट को लेकर एक बड़ी घोषणा कर दी हैl घोषणा में कहा गया है कि जिन लोगों के आधार कार्ड को 10 वर्ष से अधिक का समय हो गया है उन्हें 14 सितंबर से पहले पुनः अपडेट करवाना होगाl ताकि सभी आधार विवरण सटीक और अद्यतन हो सकेंl

 

आधार कार्ड अपडेट के लिए आवश्यक दस्तावेज 

UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने हाल ही में आधार अपडेट के विषय में एक बहुत आवश्यक घोषणा कर दी हैl UIDAI ने घोषणा के दौरान कहा, “10 वर्ष से पहले बनाए गए या 10 साल से अपडेट नहीं किए गए आधार कार्डों को 14 सितंबर से पूर्व दुबारा से अपडेट करवाना होगाl आधार अपडेट करने के लिए व्यक्ति को केवल पते के प्रमाण और पहचान प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगीl”

 

14 सितंबर आखिरी मौका! आधार कार्ड अपडेट नहीं किया तो भरना पड़ेगा जुर्माना

 

UIDAI द्वारा समयसीमा तय करने की वजह 

यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा 14 सितम्बर तक की समयसीमा तय करने का कारण यह है कि इसके माध्यम से यह सुनिश्चित हो जाए कि सभी जनता के आधार विवरण सटीक और अद्यतित हैंl इसके अलावा UIDAI ने यह भी कहा है कि 14 सितंबर से पहले यदि किसी ने भी अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया तो इसके बाद उन्हें किसी भी तरह का बदलाव करने के लिए ₹ 50 का जुर्माना करना होगाl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने का तरीका 

यहां आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए शुरुआत से अंत तक सभी आवश्यक चरण बताए गए हैं:-

  1. अपना आधार अपडेट करने के लिए सबसे पहले आधार पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएंl इसके बाद यहां अपना आधार नंबर और अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालेंl इसके बाद नंबर पर भेजे हुए ओटीपी को भरकर  लॉग इन कर लें।
  2. लॉग इन करने के पश्चात अपनी भाषा को चुन लें और “आधार अपडेट” के विकल्प का चुनाव करेंl
  3. इसके बाद आपका प्रोफाइल पेज आपके सामने खुल जाएगाl इसके बाद प्रोफ़ाइल में दिखाए हुए पहचान और पते के विवरण की अच्छे से समीक्षा कर लेंl
  4. यदि प्रोफाइल में प्रदर्शित की गई सभी जानकारी बिलकुल सही है, तो वहां पर प्रदर्शित “मैं सत्यापित करता हूं कि उपरोक्त विवरण सही हैं” के ऑप्शन पर क्लिक कर देंl
  5. अब आपके सामने एक ड्रॉप-डाउन मेनू ओपन हो जाएगा, इसमें से उन दस्तावेजों को चुन लें जिन्हें आप अपने पते और पहचान का सत्यापन करने के लिए प्रस्तुत करना चाह रहे हैं।
  6. अब आपको चयनित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा, लेकिन यह रखें कि आपके दस्तावेजों की प्रत्येक फ़ाइल JPEG, PNG, या PDF के रूप में हो और वह 2 MB से कम होl
  7. अंत में आपके द्वारा प्रदान की हुई हर जानकारी को एक बार फिर से चेक कर लेंl इसके बाद अपने आधार विवरण को अपडेट करने हेतु अपना सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देंl
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments