Seema Haidar Latest News: सीमा और सचिन के लिए इम्तिहान का वक्त, सामने आने वाली हैं बहुत सी मुश्किलें, पाकिस्तान से आ रहा है गुलाम हैदर
सीमा और सचिन की कहानी
सीमा सचिन लव-स्टोरी काफी लंबे समय से चली आ रही है। दरअसल सीमा हैदर पाकिस्तान की रहने वाली हैं और गुलाम हैदर उनके पहले पति हैं। 2022 में सीमा हैदर भारत के युवा सचिन मीणा के प्यार में पाकिस्तान से भारत भागकर आई थी। सीमा हैदर गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर पार करके पाकिस्तान से भारत आई थी। सीमा हैदर अकेले ही भारत भागकर नहीं आई थी बल्कि अपने साथ चार बच्चों को भी लेकर आई थी। ये चारों बच्चे उसके और गुलाम के हैं।
भारत आने के बाद सीमा ने सचिन से शादी कर ली और अपने चारों बच्चों सहित सचिन के साथ नोएडा में रहने लगीं। गुलाम हैदर काफी लंबे समय से सीमा और भारत सरकार से अपने बच्चों को वापस देने की अपील कर रहा था परंतु सीमा अपने बच्चों को वापिस पाकिस्तान भेजने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। गुलाम हैदर ने भारत में केस लड़ने के लिए मोमिन मलिक नामक वकील को नियुक्त किया।
गुलाम हैदर का भारत आने का दावा
गुलाम के लंबे समय से अपील करने पर भी सीमा चारों बच्चों को वापिस पाकिस्तान भेजने के लिए राजी नहीं हुई। इसीलिए गुलाम हैदर ने पाकिस्तान से भारत आने का फैसला लिया है। गुलाम का यह फैसला सीमा और सचिन की लव स्टोरी में नया मोड़ लाने वाला है। बता दें कि गुलाम हैदर सीमा का पहला पति है।
गुलाम हैदर ने पाकिस्तान से भारत आने की बात बताते हुए कहा कि लोगों ने उसके लिए जो दुआएं की हैं वो अपना रंग ले आई हैं। गुलाम ने कहा कि जल्द ही वो भारत पहुंच जाएगा और नोएडा की अदालत में सीमा की सारी पोल खोल देगा। गुलाम ने अभी भारत आने की सही तिथि नहीं बताई है। परंतु यह स्पष्ट कर दिया है की उसका भारत आना निश्चित है। वह भारतीय अदालत में पेश होकर अपनी बाद को स्वयं ही अदालत के सामने रखना चाहता है। गुलाम ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि भारत की अदालत मेरी बात को सुनेगी और समझेगी और इंसाफ भी करेगी।”
इसके अलावा गुलाम हैदर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मोमिन मालिक मेरे वकील हैं, जो भारत में मेरे केस को लेकर अच्छा काम कर रहे हैं। मेरा भारत आना तो निश्चित है।” इसके आगे गुलाम ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, “मैं कई महीनों से सोशल मीडिया में वीडियो और अन्य माध्यमों के जरिए तथा समाचार मीडिया से कहता रहा की एक बार मेरे बच्चों से मेरी बात करा दो, लेकिन किसी ने मेरी बात न सुनी।”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए गुलाम ने कहा कि अब मुझे ऐसा लगता है की ये परेशानी हमेशा के लिए खत्म होने वाली है। अब भारत पहुंचकर ही अपने बच्चों से बात करूंगा और उनसे मिल भी लूंगा। गुलाम ने बड़े प्रेम से कहा, “मुझे उम्मीद है कि भारतीय अदालत और वहां के आम लोग मेरे साथ खड़े होंगे क्योंकि मैं सच के साथ खड़ा हूं।”
गुलाम हैदर: भारत में होगा फैसला कौन सही और कौन गलत?
हैदर ने भारत की अदालत से अपनी उम्मीद जताते हुए कहा, “जिस प्रकार की बातें एपी सिंह, सीमा और सचिन ने कही हैं, वो भारत का सच बिल्कुल भी नहीं है। भारत एक समझदार देश है और यहां पढ़े-लिखे लोग रहते हैं, जिन्हें सही और गलत में फर्क अच्छी तरह से मालूम है। मुझे यकीन है की सभी लोग मेरा साथ देंगे।
गुलाम हैदर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “पाकिस्तान से भारत आने के मेरे केवल दो मकसद हैं, एक पाने बच्चों को वापिस अपने साथ लाना क्योंकि इन सब में उनकी कोई गलती नहीं, वो तो मासूम हैं और दूसरा सीमा को उसके द्वारा किए गए गलत काम की सजा दिलवाना। अपने दोनों मकसदों को पूरा करने के लिए ही मैं भारत आ रहा हूं, इनके अलावा मेरा और कोई।मकसद नहीं है। मैं भागकर या गैरकानूनी तरीके से भारत नहीं आ रहा हूं, मैं सभी लोगों को बताकर भारत आ रहा हूं।
गुलाम ने अपनी बात को समाप्त करते हुए कहा, “मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं की मैं भारत की अदालत पर भरोसा करके ही पाकिस्तान से यहां आ रहा हूं। अब भारत की अदालत जो भी फैसला करेगी, मुझे मंजूर होगा।”