27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमEventsसंस्कृति स्कूल उंद्री पुणे: 10वीं के छात्रा की रहस्यमय  मौत, इलाके में...

संस्कृति स्कूल उंद्री पुणे: 10वीं के छात्रा की रहस्यमय  मौत, इलाके में मचा हड़कंप

संस्कृति स्कूल उंद्री पुणे: 10वीं के छात्रा की रहस्यमय  मौत, इलाके में मचा हड़कंप

 

संस्कृति स्कूल उंद्री पुणे: संस्कृति स्कूल उंद्री पुणे से एक दुखद घटना की खबर आई हैl आज सुबह के समय स्कूल की एक कक्षा 10 में पढ़ने वाली एक छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर गईl स्कूल के स्टाफ द्वारा उस पर पानी छिड़क कर उसे उठाने की कोशिश की गई, लेकिन छात्रा होश में नहीं आईl छात्रा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ पर डॉक्मृटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गयाl छात्रा की रहस्यमय मौत से पूरे इलाके में हडकंप मचा हुआ हैl

 

अचानक बेहोश होने से हुई मौत   

शनिवार 24 अगस्त यानी आज सुबह के समय पुणे के एक स्कूल में दुखद घटना घटी हैl पुणे के उंद्री में स्थित संस्कृति स्कूल में पढ़ने वाली एक कक्षा 10 की छात्रा अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विनय पाटनकर के मुताबिक, पीड़ित छात्रा को पहले स्कूल के निकट स्थित वानोवरी के रूबी हॉल क्लिनिक ले जाया गया थाl क्लिनिक पहुंचने पर छात्रा को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल मृतक छात्रा को आगे की जांच के लिए ससून अस्पताल भेज दिया गया हैl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

स्कूल अधिकारियों ने बताया पूरा मामला 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब स्कूल अधिकारियों ने भी छात्रा के साथ घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उनके स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा सुबह प्रार्थना के बाद अपनी कक्षा की ओर जा रही थी, इसी दौरान वह अचानक से बेहोश हो गई। मौके पर छात्रा के साथ उपस्थित कुछ शिक्षकों ने उसे होश में लाने की काफी कोशिश की, परन्तु छात्रा होश में नहीं आईl

स्कूल अधिकारियों ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए छात्रा को स्कूल के ही निकट स्थित रूबी हॉल क्लिनिक वानोवरी ले जाया गयाl जब रूबी हॉल क्लिनिक पर पहुंचकर डॉक्टरों ने छात्रा का इलाज करना शुरू कर दियाl उपचार के दौरान डॉक्टरों ने छात्रा की जान बचाने की पूरी कोशिश की, परन्तु डॉक्टर्स भी उसकी जान नहीं बचा पाए।

 

छात्रा की रहस्यमय मौत के कारणों की जांच जारी 

छात्रा के अचानक बेहोश होने से हुई मौत को लेकर इलाके में हडकंप मचा हुआ हैl इलाके के लोग, परिजन, स्कूल के अधिकारी, डॉक्टर्स तथा पुलिस सभी छात्रा की रहस्यमय मौत से हैरान हैंl फिलहाल छात्रा की मौत के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के कारण स्कूल समुदाय को गहरा पहुंचा है और अन्य छात्रों के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं भी बढ़ गई हैं।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments