सलमान खान फायरिंग केस: क्या लॉरेंस गैंग की थी यह साजिश, सलमान का बड़ा बयान
सलमान खान फायरिंग केस के मामले में मुम्बई पुलिस पिछले कई महीनों से जांच में लगी हुई है और पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट भी फाइल कर दी हैl इस चार्जशीट में सलमान खान ने एक बड़ा बयान दिया हैl सलमान खान ने अपने बयान में उनको मिलने वाली धमकियों और लॉरेंस गैंग के बारे में बताया हैl इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि फायरिंग के समय वो क्या कर रहे थे और कहाँ थे? चलिए जानते हैं कि सलमान खान ने अपने पूरे बयान और क्या-क्या कहा है?
सलमान खान फायरिंग केस
14 अप्रैल को सुबह के समय मुंबई में स्थित सुपरस्टार सलमान खान के घर “गैलेक्सी अपार्टमेंट्स” में जोरों से फायरिंग हुई थीl मामले को लेकर गंभीरता दिखाते हुए मुंबई पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी थीl बता दें कि सालों पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भारत के फेमस स्टार सलमान खान को जान से मार देने की धमकी दी थीl सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी बाइक पर सवार थेl
सूचना के मुताबिक बाइक सवार अपराधियों ने सलमान खान के “गैलेक्सी अपार्टमेंट्स” के बाहर राउंड फायरिंग करी और उसके बाद वहां से भाग निकलेl हालाँकि, बाद में मुंबई की पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ लिया थाl firing के मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने सलमान खान का बयान भी रिकॉर्ड किया था और इसे कोर्ट में पेश करी हुई चार्जशीट में भी दर्ज किया थाl
सलमान खान फायरिंग केस: चार्जशीट में शामिल था सलमान का बयान
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सलमान के घर “गैलेक्सी अपार्टमेंट्स” पर हुई फायरिंग के केस की चार्जशीट मुंबई के स्पेशल कोर्ट MCOCA में दर्ज कर दी हैl इस चार्जशीट सलमान खान के दिए गए बयान को दर्ज किया गया हैl इस चार्जशीट में शामिल अपने बयान में सलमान खान ने बताया है कि जिस समय घर पर फायरिंग हो रही थी, उस वक्त वो कहां थे और क्या कर रहे थेl मिली सूचना के मुताबिक सलमान ने 4 जून के दिन मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल के साथ अपना बयान रिकॉर्ड करवाया थाl
सलमान खान ने क्या कहा अपने बयान में?
बालकनी पर आने की यह है वजह!
सलमान खान ने मुंबई पुलिस को दिए गए अपने बयान में बताया था कि सलमान प्रोफेशन से एक फिल्म स्टार हैं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 35 सालों से काम कर रहे हैंl मुम्बई में स्थित बांद्रा के बैंडस्टैंड के निकट उनके घर “गैलेक्सी अपार्टमेंट” के निकट आये दिन उनके फैंस और शुभचिंतकों की भीड़ लगी होती हैl अपने बयां में सलमान ने आगे बताया कि अपने फैंस को प्यार और स्नेह दिखाने के लिए वह अपने फ्लैट के फर्स्ट फ्लोर की बालकनी से अपने हाथ से इशारा करते हैंl
इसके अलावा सलमान ने कहा कि जब उनके घर पर पार्टी होती है तो मेरे पिता, परिवार के लोग और दोस्त सभी मेरे घर आते हैं तो वो उन सभी के साथ अपने घर की बालकनी में समय भी बिताता हूंl इसके साथ-साथ काम पूरा करने के बाद या फिर सुबह-सुबह वह बालकनी में ताजी हवा खाने के लिए भी जाता हूंl सलमान खान ने कहा, “मैंने अपने लिए प्राइवेट सिक्योरिटी का इंतजाम भी कर रखा हैl”
सलमान खान फायरिंग केस: 14 अप्रैल को इस जगह थे सलमान
सलमान खान ने बताया कि 14 अप्रैल 2024 को वह अपने कमरे में सो रहा था तभी अचानक उन्होंने पटाखों के सामान आवाज सुनी थीl अगली सुबह जब सलमान खान उठे तो उनके पुलिस बॉडीगार्ड ने सुबह 4:55 बजे उन्हें बताया कि रात को बाइक पर सवार हुए दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर फायरिंग की थीl
सलमान का बयान- मामले के पीछे है लॉरेंस बिश्नोई
सलमान खान ने अपना बयान बताते हुए आगे कहा, “इस घटना से पहले भी कुछ लोगों ने मुझे और मेरे परिवार वालों को हानि पहुंचाने की पूरी कोशिश की थीl मुझे यह बात भी पता चली है कि लॉरेंस बिश्नोई ने खुद इस हमले के पीछे उसके हाथ को सोशल मीडिया के जरिए क़ुबूल किया है और मुझे भी पूरा यकीन है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के लोगों ने ही मेरे घर की बालकनी पर फायरिंग करवाई होगीl”