27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमखेलरोहित शर्मा: यशस्वी जायसवाल को बताया टीम इंडिया का जीनियस खिलाड़ी, जताई...

रोहित शर्मा: यशस्वी जायसवाल को बताया टीम इंडिया का जीनियस खिलाड़ी, जताई बड़ी उम्मीदें

रोहित शर्मा: यशस्वी जायसवाल को बताया टीम इंडिया का जीनियस खिलाड़ी, जताई बड़ी उम्मीदें

 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल के विषय में कहा, “मैंने महसूस किया है कि इस खिलाड़ी में एक अद्भुत प्रतिभा मौजूद हैl वह एक ऐसा खिलाड़ी है, जो हर प्रकार की परिस्थितियों में खेल सकता हैl जायसवाल के रूप में टीम इंडिया को जीनियस खिलाड़ी मिला हैl” 

 

यशस्वी जायसवाल को कप्तान से मिला समर्थन  

यशस्वी जायसवाल को हाल ही में उनके सलामी जोड़ीदार व कप्तान रोहित शर्मा से समर्थन प्राप्त हुआ हैl बता दें कि रोहित खिलाड़ी जायसवाल की जबरदस्त खेल प्रगति से बिल्कुल भी आश्चर्यचकित नहीं हैंl इसके साथ-साथ सभी लोग जायसवाल से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वह हर तरह के प्रारूप में टीम इंडिया को जिताने के लिए एक शानदार प्रदर्शन करेंगे।

पिछले वर्ष के टेस्ट मैच में जायसवाल का शानदार प्रदर्शन 

पिछले ही वर्ष 2023 में जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टेस्ट मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय पदार्पण हासिल किया थाl बता दें कि इस टेस्ट मैच उन्होंने पहली पारी में ही 171 रन बना लिए थे। उन्होंने अब तक के अपने 11 टेस्ट करियर के दौरान 64.05 के औसत के साथ 7 अर्द्धशतक और 3 शतकों के साथ 1217 बनाए। 22 वर्षीय जायसवाल ने अपने छोटे से करियर में ही अपने 2 शतकों को दोहरे शतक में भी बदला हैl
रोहित शर्मा: यशस्वी जायसवाल को बताया टीम इंडिया का जीनियस खिलाड़ी, जताई बड़ी उम्मीदें

रोहित शर्मा- “जायसवाल में असली प्रतिभा है”

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जायसवाल का समर्थन करते हुए उनके विषय में कहा, “इस खिलाड़ी के भीतर  असली प्रतिभा है। यह एक ऐसा खिलाड़ी है, जो किसी भी प्रकार की परिस्थितियों में खेल सकता है। हां, लेकिन एक बात यह भी है कि वह अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में बहुत नया-नया शामिल हुआ है, इस वजह से अभी उसका आकलन कर पाना काफी कठिन है। परन्तु, यदि गौर किया जाए जायसवाल के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक तत्व मौजूद हैं।”

जायसवाल से भारतीय टीम के लिए चमत्कार करने की उम्मीद 

रोहित ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “अपने छोटे से करियर के दौरान जायसवाल जो प्रदर्शन किया है, उसके आधार पर आप उन पर दांव लगा सकते हैं और उनसे यह उम्मीद लगा सकते हैं कि वो भारतीय टीम के लिए कुछ चमत्कार कर सकते हैं। उन्होंने अपने करियर में काफी रैंक हासिल की हैंl इस दौरान उन्होंने काफी सारे घरेलू क्रिकेट और अंडर-19 क्रिकेट में भी खेला है और इन मैचों में उन्होंने सफलता भी हासिल की हैl यही वजह है कि वह अभी भारत टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं।”

रोहित शर्मा ने करीब से देखी है जायसवाल की मेहनत 

रोहित ने आगे बताया कि उन्होंने जायसवाल को बहुत करीब से अपने करियर में आगे बढ़ते हुए देखा हैl बता दें उन्होंने अपने सभी 11 टेस्ट मैचों के दौरान उनके साथ ही पारी की शुरुआत कीl पिछले वर्ष जुलाई 2023 में वो दोनों एक-दुसरे के साथ हैं, तब से लेकर अब तक उन्होंने 20 पारियों में कुल 1082 रन बनाए हैंl

रोहित- यशस्वी जायसवाल को अलग बनती हैं ये चीजे?

रोहित ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “जायसवाल में अनुकूलन और सीखने की इच्छाशक्ति मौजूद है, जो उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से काफी अलग बनाती है।”
रोहित ने आगे कहा, “जायसवाल एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसमें खेल और बल्लेबाज़ी सीखने की चाहत मौजूद है, मैं समझता हूं कि यह एक खिलाड़ी हमेशा एक अच्छी और आवश्यक बात होती है। वह हमेशा कुछ नया सीखना चाहता है और अपने अन्दर सुधार करना चाहता हैl जायसवाल ने जो कुछ भी हासिल कर लिया है, वह उससे खुश नहीं है और यह निश्चित रूप से एक युवा करियर की बेहतरीन शुरुआत भी है।”

बाएं हाथ के आकर्मक बल्लेबाज हैं जायसवाल 

रोहित ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “अब तक के अपने छोटे से करियर के दौरान उन्होंने यह प्रदर्शित किया है कि वह क्या-क्या कर सकते हैं? कहने का मतलब है कि हमें यशस्वी जायसवाल के रूप में एक बेहतरीन खिलाड़ी प्राप्त हुआ है। निश्चित रूप से यह हमारी टीम के लिए एक बहुत अच्छा स्टार साबित हो सकता है, क्योंकि वह बाएं हाथ का  खिलाड़ी है और एक आक्रामक बल्लेबाज भी हैंl मुझे उम्मीद है कि जायसवाल ने जो शानदार प्रदर्शन पिछले एक साल में किया, उसे वह आने वाले समय भी जारी रख सकेंगेl”
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments