26.3 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमIndiaअपराधरीवा जिला जमीन विवाद: दो महिलाओं को जिन्दा दफ़नाने की कोशिश, आखिर...

रीवा जिला जमीन विवाद: दो महिलाओं को जिन्दा दफ़नाने की कोशिश, आखिर क्या है इसके पीछे का मामला?

रीवा जिला जमीन विवाद: दो महिलाओं को जिन्दा दफ़नाने की कोशिश, आखिर क्या है इसके पीछे का मामला?

 

रीवा जिला समाचार: शनिवार के दिन मध्यप्रदेश के जिला रीवा के गांव हिनोता कोठार में जमीन विवाद के चलते दो महिलाओं पर डंपर से बजरी गिराकर उन्हें जिन्दा दफ़नाने की कोशिश की गईl स्थानीय पुलिस ने रीवा जिला जमीन विवाद के इस मामले से जुड़े एक शख्स को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य दो अपराधियों की तलाश अभी भी जारी हैl इसके अलावा पुलिस ने डम्पर को भी जब्त कर लिया हैl

रीवा जिला जमीन विवाद: महिलाओं को जिन्दा दफ़न करने की कोशिश 

रीवा जिले के थाना मनगवां के अंतर्गत आने वाले गांव हनौता कोठार में एक पारिवारिक विवाद चल रहा था, जो कि जमीन से सम्बंधित थाl इस पारिवारिक विवाद के चलते दो महिलाओं पर एक डंपर से बजरी डालकर उन्हें जिंदा दफ़नाने की कोशिश करने का मामला सामने आया हैl मौके पर पुलिस वहां पहुंच गई, जिसके कारण दोनों महिलाओं की जान बच गई हैl

 

स्थानीय पुलिस अधीक्षक का बयान 

हिनोता कोठार में हुई इस घटना पर स्थानीय पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि यह मामला एक पारिवारिक विवाद से सम्बंधित हैl इस मामले में जिस डंपर से दोनों महिलाओं बजरी डाली जा रही थी, उस डंपर को पुलिस ने जब्त कर लिया हैl पुलिस ने मामले से सम्बंधित विपिन पांडेय नामक एक आरोपी को हिरासत में ले लिया हैl जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी हैl दूसरी तरफ दोनों पीड़ित महिलाओं का अस्पताल में उपचार कराया गयाl हालाँकि अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैl

 

रीवा जिला जमीन विवाद: दो महिलाओं को जिन्दा दफ़नाने की कोशिश, आखिर क्या है इसके पीछे का मामला?

 

रीवा जिला जमीन विवाद: पीड़ित आशा पांडेय ने बताई मामले के पीछे की वजह 

मामले की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गईl जहां पर पीड़ित आशा पांडेय पति सुरेश पाण्डेय उम्र 25 वर्ष ने पुलिस को अपना बयान देते हुए यह बताया कि साझे की जमीन को लेकर रास्ता निकलने पर उनके पारिवारिक ससुर गौकरण पांडेय और उनका आपस में विवाद चल रहा हैl

अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए आशा पाण्डेय ने बताया कि शनिवार के दिन दोपहर के लगभग दो बज रहे थे, जब गौकरण पांडेय और देवर विपिन पांडेय पिछले कुछ समय से चली आ रही हमारी पारिवारिक विवाद वाली जमीन पर सड़क बनवाने हेतु डंपर से बजरी लेकर आएl

इसी समय आशा पांडेय अपनी देवरानी ममता पांडेय के वहां गई और डंपर चालक से बजरी गिराने को मना करने लगीl लेकिन डंपर के ड्राइवर ने आशा और उसकी देवरानी की बात नहीं सुनीl तभी दोनों महिलाएं डंपर के पीछे बजरी गिरने वाली जगह पर जाकर बैठने लगी कि उसी समय डंपर के ड्राइवर ने अचानक काफी तेजी के साथ बजरी गिरा दीl बजरी की गति काफी तेज होने की वजह से दोनों महिलाएं बजरी में दबने लगीl इसी दौरान घटनास्थल पर मौजूद गांव के कुछ लोगों ने उन्हें बजरी के ढेर से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचायाl

 

जयदीप प्रसाद ने दी घटना की सूचना 

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जयदीप प्रसाद द्वारा बताया गया कि शनिवार को मध्यप्रदेश राज्य के रीवा जिले के मनगंवा थाने के अंतर्गत आने वाले गांव हिनोता कोठार में एक पारिवारिक जमीन विवाद के चलते दो महिलाओं पर बजरी गिराई गई थीl दोनों महिलाओं के नाम आशा पांडे और ममता पांडे बताए जा रहे हैंl

जयदीप प्रसाद ने बताया कि यह एक पांडे परिवार है, जिसमें कोई दलित या आदिवासी महिला नहीं थीl स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर प्रकरण दर्ज करके डम्पर को जब्त कर लिया हैl इस मामले से जुड़ा एक आरोपी विपिन पांडे पुलिस की हिरासत में है जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश अभी भी जारी हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments