27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमIndiaअपराधड्राइवर से मारपीट करके लूटी किराये की कार, हैरान कर देने वाला...

ड्राइवर से मारपीट करके लूटी किराये की कार, हैरान कर देने वाला मामला

ड्राइवर से मारपीट करके लूटी किराये की कार, हैरान कर देने वाला मामला

खेड़ली कस्बे के रहने वाले एल युवक ने किराये की बोलेरो गाड़ी ले जाकर ड्राइवर के साथ मारपीट करी और इसके साथ ही साथ ड्राइवर की गाड़ी को भी लूट लियाl इस घटना में रास्ते में साथ बैठे व्यक्ति ने ड्राइवर से गाड़ी चलाने के लिए ले ली और ड्राइवर से पीछे बैठने को कहाl

 

खेड़ली कस्बे के रहने वाले एल युवक ने किराये की बोलेरो गाडी ले जाकर ड्राइवर के साथ मारपीट करी और इसके साथ ही साथ ड्राइवर की गाड़ी को भी लूट लियाl इस मामले में पीड़ित होने वाले ड्राइवर को जाती सूचक शब्दों से आहत करने और पिस्तौल दिखाकर धमकाने का मामला दर्ज करवाया हैl

सूचना के अनुसार खेड़ली रेल में रहने वाले देवेन्द्र कोली ने घटना के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि खेड़ली में रहने वाले रिंकू पुत्र बंटी शर्मा उसकी कार को 30 मई को दोपहर 1 बजे बीमार रिश्तेदार से अलवर मिलने का बहाना बनाकर पालिका कार्यालय के निकट से किराये पर ले गया थाl रिंकू बोलोरो गाड़ी में गया था और उसके के साथ दो अन्य व्यक्ति भी गाड़ी में बैठे थेl

सूचना मिली है कि इस घटना में रास्ते में साथ बैठे व्यक्ति ने ड्राइवर से गाड़ी चलाने के लिए ले ली और ड्राइवर से पीछे बैठने को कहाl इसके बाद वो गाड़ी को लक्ष्मणगढ़ होते हुए अलवर की ओर ले गएl बोलोरो गाड़ी मे सवार युवक ने बख्ताल की चौकी पर मिले अन्य दो व्यक्तियों से एक बैग लियाl इसके बाद युवक ने वापसी में खेड़ली की ओर आते समय रात के करीब 2 बजे खेडा मैदा नामक गाँव के पास गाड़ी रोकी और पीछे बैठे हुए ड्राइवर को गाड़ी से उतारकर उसके साथ बहुत मारपीट कीl

बोलोरो गाड़ी पर सवार युवक रिंकू ने बख्ताल की चौकी पर मिले दो युवकों से लिए बैग में से पिस्तौल निकाली और ड्राइवर की कनपटी पर दाग दीl ड्राइवर देवेन्द्र ने जैसे-तैसे हिम्मत करके युवक द्वारा दागी गयी पिस्तौल अपनी कनपटी से हटाई और वहां से भाग गयाl

ड्राइवर देवेन्द्र ने घटनास्थल के पास मौजूद जातव बस्ती की ओर भाग कर वहां स्थित एक घर में घुसकर अपनी जान बचाईl ड्राइवर द्वारा बताया जा रहा है की रास्ते में उसके साथ बहुत मारपीट की गयी और जाती सूचक शब्दों से आहात भी किया गयाl इसके अलावा उन युवकों ने ड्राइवर से मोबाइल भी छीन लिया और गाड़ी में रखे हुए पैसे भी ले लिएl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments