रणबीर कपूर जन्मदिन: आलिया भट्ट ने साझा की ख़ास पलों की तसवीरें, पोस्ट में लिखा दिल छूं जाने वाला कैप्शन
रणबीर कपूर जन्मदिन के अवसर पर आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबियर और बेटी राहा के साथ बिताये हुए कुछ ख़ास पलों की प्यारी तसवीरें शेयर की हैंl बता दें कि यह रणबीर का 42वां जन्मदिन है, इस अवसर पर उन्हें प्रशंसकों और मशहूर अभिनेताओं से भी प्यार मिला है। अलिया ने अपनी पोस्ट में दिल छू जाने वाला कैप्शन भी लिखा हैl