आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला ले लिया हैl उनका कहना है कि वह सामाजिक न्याय की लड़ाई को और अधिक उच्च स्तर तक ले जाने हेतु कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैंl
हरियाणा में हाल ही में हुए एक गठबंधन में बात-चीत के दौरान दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) को एक बड़ा झटका लगा हैl आप पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने आज आम आदमी पार्टी को छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का फैसला ले लिया हैl
पूर्व मंत्री राजेंद्र के द्वारा लिए गए इस फैसले के दौरान दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा मौजूद थेl महासचिव वेणुगोपाल ने कहा, “यह कांग्रेस पार्टी के लिए काफी गर्व का पल है कि भारत की राजनीति के अहम व्यक्ति अम्बेडकरवादी नेता राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैंl”
राजेंद्र पाल गौतम ने बताई अपने फैसले की वजह
राजेंद्र पाल गौतम ने कहा, “राहुल गांधी द्वारा लगाए गए नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान वाले नारे ने मेरे दिल को छू लियाl इसीलिए सामाजिक न्याय के लिए जारी लड़ाई को और आगे तक ले जाने के लिए मैंने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला कर लिया हैl”
हरियाणा विधानसभा चुनाव के संबंध में गठबंधन को लेकर आप और कांग्रेस के बीच अब तक काफी सारी बैठकें हो चुकी हैl जानकारी के मुताबिक, आप पार्टी द्वारा 90 में से करीब 10 सीटों की मांग उठायी जा रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी इस मांग के लिए बिलकुल राजी नहीं हैl कोंग्रेस पार्टी, आप को 5 से अधिक सीटें देने के लिए नहीं मान रही हैl
जल्द होगा गठबंधन पर फैसला
हरियाणा राज्य द्वारा कांग्रेस के आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन के मामले असहमति व्यक्त कर रहा हैl वहीं मामले को लेकर कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि गठबंधन के विषय में करीब एक से दो दिनों के अन्दर-अन्दर अंतिम फैसला ले लिया जाएगाl
कौन हैं राजेंद्र पाल गौतम?
जानकारी के मुताबिक, आप पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम दलित एक्टिविस्ट और वकील के साथ-साथ दो बार के विधायक भी रह चुके हैंl वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने सीमापुरी सीट से भाजपा पार्टी के नेता को 48,821 वोटों से शिखस्त थीl इसके साथ-साथ वर्ष 2020 के चुनाव में उन्होंने एलजेपी के उम्मीदवार संत लाल को भी हरा दिया थाl