राजिस्थान बड़ी खबर: आखिर राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने क्यों दिया इस्तीफा?
भारत के राजस्थान राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने बुधवार यानी 3 जुलाई की शाम को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीना ने पार्टी द्वारा अपने गृह क्षेत्र दौसा के साथ-साथ कुछ अन्य सीटें खो देने के कारण इस्तीफा दे दिया था। गुरूवार के दिन किरोड़ी लाल मीना द्वारा राजस्थान के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिए जाने की जानकारी उनके सहयोगी ने दी थीl
इसी साल कुछ महीने पहले हुए लोकसभा चुनावों के समय ही राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने कहा दिया था कि यदि बीजेपी उनके अंतर्गत आने वाली सात संसदीय सीटों में से एक सीट भी हार जाती है तो वह कृषि मंत्री का पद छोड़ देंगे। क्योंकि बीजेपी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में किरोड़ी लाल मीना की मूल सीट दौसा सहित कुछ अन्य सीटें खो दी थीं इसीलिए अपनी कही हुई बात के मुताबिक उन्होंने कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया हैl
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना के साथी द्वारा बताया गया, “किरोड़ी मीना ने कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और मीना ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को 10 दिन पूर्व ही अपना इस्तीफा दे दिया था।” लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किये गये थेl
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने दिया इस्तीफा
भाजपा के नेता एवं राजस्थान राज्य के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार के दिन बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिले थे। बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात करने के एक दिन पहले किरोड़ी लाल मीना ने राजस्थान के कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा लेने की घोषणा करी थी। लोकसभा चुनाव में मुख्य सीट सहित कुछ अन्य सीटें हारने के बाद किरोड़ी लाल मीना ने इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि किरोड़ी लाल मीना के पास ग्रामीण विकास, कृषि, आपदा प्रबंधन और राहत जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग हैं। मीना ने वादा किया था कि अगर बीजेपी पार्टी उनके अधीन आने वाली कोई भी लोकसभा सीट हारी तो किरोड़ी लाल मीना मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे।
बैठक समाप्त होने के बाद मीना ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी ने मुझे मिलने के लिए बुलाया थाl मीना ने कहा कि मैंने पूरे राज्य की जनता के सामने यह वादा करा था कि यदि भाजपा पार्टी राजस्थान राज्य में सीटें हारती है तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।”
अपनी बात को समाप्त करते हुए किरोड़ी लाल मीना ने कहा, “मैं अपनी पार्टी (बीजेपी) की लाइन तोड़ना नहीं चाहता हूँ, मुझे भाजपा पार्टी के किसी भी सदस्य से या फिर सीएम से कोई भी शिकायत नहीं हैl किरोड़ी लाल मीना ने कहा, मैंने केवल और केवल इसीलिए मंत्री पद से इस्तीफा दिया है क्योंकि मैंने 2024 लोकसभा चुनाव के समय पूरे राज्य के लोगों के सामने मंत्री पद से इस्तीफा देने का वादा किया था।”
बीजेपी पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किरोड़ी लाल मीना को 10 दिन बाद फिर से दिल्ली में मिलने के लिए बुलाया हैl