26.2 C
Asia
रविवार, अप्रैल 20, 2025
होमEventsराजस्थान: कोटा में इस वर्ष 15वीं नीट छात्र आत्महत्या, किराए के मकान...

राजस्थान: कोटा में इस वर्ष 15वीं नीट छात्र आत्महत्या, किराए के मकान में फांसी लगाकर दी जान

राजस्थान: कोटा में इस वर्ष 15वीं नीट छात्र आत्महत्या, किराए के मकान में फांसी लगाकर दी जान

 

राजस्थान: सम्पूर्ण भारत में “कोचिंग हब” के रूप में प्रसिद्ध कोटा में इस वर्ष यानी 2024 में अब तक करीब 15 छात्रों ने आत्महत्या कर ली हैl कोटा में एक बार फिर एक NEET छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैl यह इस साल का छात्र आत्महत्या का 15वां संदिग्ध मामला है। पिछले वर्ष 2023 में भी राजस्थान राज्य के कोटा शहर से छात्र आत्महत्या से जुड़े लगभग 29 मामले देखने को मिले थेl छात्रों की आत्महत्या के बढ़ते हुए मामलों को लेकर पूरे राजस्थान में सनसनी फैली हुई हैl

 

कोटा में किराए के घर में लगाई फांसी 

राजस्थान राज्य के शहर कोटा में NEET (राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा) की तैयारी कर रहे एक 21 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैl जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्र ने कोटा में स्थित अपने किराए के मकान में फांसी लगाई थीl राजस्थान का शहर कोटा पूरे देश के “कोचिंग हब” के रूप में प्रचलित है, जहां से इस वर्ष 2024 में छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने की अब तक की यह 15वीं संदिग्ध घटना है।

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

 

आत्महत्या के पीछे की वजह अब तक अज्ञात

इलाके की पुलिस के मुताबिक, “पीड़ित छात्र की पहचान उत्तर प्रदेश (यूपी) के बरसाना के रहने वाले परशुराम नामक व्यक्ति के रूप में की गई है। परशुराम सात दिन पूर्व ही बरसाना से कोटा आया थाl छात्र ने NEET परीक्षा की तैयारी करने के लिए एक कोचिंग सेंटर में प्रवेश लिया था। इसके अलावा परशुराम ने कोटा में स्थित जवाहर नगर में किराए पर एक घर भी ले रखा था। पुलिस अधिकारीयों द्वारा अभी तक यह पता नहीं लगाया गया हैं कि आखिर 7 दिनों में ऐसा क्या हुआ जो छात्र ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया? अभी तक आत्महत्या के पीछे की वजह अज्ञात हैl”

 

मकान मालिक अनूप कुमार ने बताया मामला 

परशुराम द्वारा किराये पर लिए गए मकान के मालिक अनूप कुमार ने घटना के विषय में जानकारी देते हुए कहा, “मैंने बुधवार 4 सितम्बर की शाम के समय परशुराम को घर के बहार अपने कपड़े सुखाते देखा था, परन्तु रात में जब मैंने दोबारा उसे नहीं देखा तो इस पर मुझे शक हुआ।”

उन्होंने आगे बाताया, “जब मैंने वहां जाकर छात्र का दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से कोई भी आवाज नहीं आई। जिसके बाद मैंने मामले को संगीन समझते हुए फ़ौरन पुलिस को बुला लियाl सूचना मिलने पर पुलिस फ़ौरन घटनास्थल पर पहुंच गईl पुलिसकर्मियों ने छात्र के घर का दरवाजा तोड़ा तो पीड़ित छात्र को पंखे से लटका हुआ पाया।”

 

कोटा पुलिस ने परिवार को दी सूचना 

उपनिरीक्षक गोपाल लाल बैरवा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि परशुराम के परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है तथा आज छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया हैl
सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments