रायगढ़ गैंगरेप: राखी के दिन आदिवासी लड़की के साथ दरिंदगी, 6 आरोपी गिरफ्तार
रायगढ़ गैंगरेप: छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ में राखी के दिन मेला देखने गई 27 वर्षीय लड़की के साथ कुछ बदमाशों ने गैंगरेप कियाl जिले की पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैl इसके बाद जिले की पुलिस ने एक टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की और शिकायत के कुछ समय बाद ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लियाl रायगढ़ गैंगरेप की इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया हैl
राखी के पावन अवसर पर किया गया गैंगरेप
राखी के पावन अवसर पर एक लड़की के साथ एक बेहद शर्मनाक घटना हुई हैl इस पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले में एक 27 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप होने की सूचना सामने आई हैl इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया हैl स्थानीय लोगों का कहना है कि राखी के पवित्र अवसर पर ऐसा पाप करके उन बदमाशों ने रक्षाबंधन के त्यौहार का अपमान किया हैl
सम्बंधित खबरें:-
रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में सोमवार 19 अगस्त को रक्षाबंधन की शाम एक युवती गैंगरेप जैसी शर्मनाक घटना का शिकार हो गईl पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, 27 वर्षीय पीड़िता रक्षाबंधन को शाम के समय अपने घर से मेला देखने जाने हेतु रायगढ़ के लिए रवाना हुई थीl इसी दौरान रायगढ़ के अंतर्गत आने वाले कसाईपाली गांव का एक युवक 8 से 10 साथियों के साथ पीड़िता को जबरदस्ती गांव के तालाब के किनारे खींचकर ले आयाl जिसके बाद युवक ने अपने 8 से 10 साथियों के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दियाl
अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद 27 वर्षीय पीड़िता ने पुसौर थाना जाकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाईl पीड़िता ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में कहा, “19 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन मैं मेला देखने के लिए रायगढ़ गई थीl इसी दौरान रास्ते में ही मेरे निकट के गांव में रहने वाले कुछ लड़कों ने मुझे रोक लियाl लड़के मुझे जबरदस्ती खींचकर गांव के तालाब के किनारे ले गए और वहां मेरे साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दियाl”
पुसौर थाना की पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामले को गंभीर रूप से देखते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लियाl
अन्य आरोपियों की तलाश अब भी जारी
घटना की पीड़िता द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर पुसौर थाने की पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया और आरोपियों की तलाश कर 6 आरोपियों को हिरासत में ले लियाl पुलिस की टीम अभी भी अन्य आरोपियों की तलाश में लगी हुई हैl
रक्षाबंधन के पवित्र दिन पर इस तरह की दर्दनाक और शर्मनाक घटना का शिकार हुई बहन की व्यथा को समझते हुए पुसौर थाना पुलिस ने बीएस की नवीन धारा गैंगरेप के अंतर्गत अपराध का मुकदमा किया हैl दूसरी तरफ पीड़ित महिला का स्वास्थ्य अब ठीक बताया जा रहा हैl अभी इस मामले से जुड़े कुछ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बची हुई हैl पुलिस काफी तेजी से आरोपियों की जांच में लगी हुई हैl