26.2 C
Asia
रविवार, अप्रैल 20, 2025
होमIndiaअपराधपटना अपराध समाचार: पटना में सौतेली मां का बेरहम जुर्म, दो मासूम...

पटना अपराध समाचार: पटना में सौतेली मां का बेरहम जुर्म, दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंका, एक की मौत

पटना अपराध समाचार: पटना में सौतेली मां का बेरहम जुर्म, दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंका, एक की मौत

पटना अपराध समाचार लगातार बढ़ते ही जा रहे हैंl इसी बीच पटना जिले से एक और दिल दहला देने वाले अपराध का पता चला हैl बिहटा थाना क्षेत्र में एक सौतेली मां ने दो मासूम बच्चों को कुएं में धकेल दिया। इस घटना में एक बच्चे की मृत्यु हो गई है, जबकि दूसरे बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत बहुत गंभीर हैl

 

पटना में फिर एक सनसनीखेज घटना 

पिछले कुछ दिनों में पटना से काफी ज्यादा अपराध के मामले सामने आ रहे हैंl इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया हैl पुलिस ने मृतक बच्चे की पहचान सात वर्षीय अर्णव कुमार पुत्र अरुण ठाकुर के रूप में हुई हैl अरुण ठाकुर की दूसरी पत्नी ने इस घटना को अंजाम दिया हैl

 

पटना अपराध समाचार: एक की मौत दूसरा हुआ घायल 

जिला पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सदिसोपुर में एक सौतेली मां ने दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंक दिया हैl इस घटना में एक बच्चे की मृत्यु हो गई है, जबकि दूसरा बच्चा घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया हैl  जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

पटना अपराध समाचार: पटना में सौतेली मां का बेरहम जुर्म, दो मासूम बच्चों को कुएं में फेंका, एक की मौत

 

ग्रामीणों देख लिया था जुर्म 

सूचना के अनुसार ग्रामीणों ने महिला को दोनों बच्चों को कुएं में फेंकते हुए देख लिया था। जिसके बाद फ़ौरन कुछ गांव वाले कुएं में कूदकर दोनों बच्चों को कुएं से बाहर निकाल लियाl कुएं से बाहर निकालने के बाद गांव के लोग दोनों बच्चों को जल्दी-जल्दी स्थानीय अस्पताल में ले गएl जहाँ ग्रामीणों द्वारा दोनों बच्चों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गयाl अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने एक बच्चे को मारा हुआ घोषित कर दिया थाl

 

यह है बच्चों की पहचान  

बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे की पहचान सदिसोपुर के रहने वाले अरुण ठाकुर के पुत्र अर्णव कुमार (उम्र 7 वर्ष) के रूप में की गई है, जबकि घायल बच्चे की पहचान सम्मी कुमार (उम्र 5 वर्ष) पुत्र अरुण ठाकुर रूप में हुई हैl

 

पटना अपराध समाचार: आखिर क्या है मामला?

मिली सूचना के मुताबिक सदिसोपुर के निवासी मृतक के पिता अरुण ठाकुर ने दो शादी कर रखी थी। प्रथम पत्नी के साथ विवाद होने पर अरुण की दूसरी पत्नी ने इस बेरहम अपराध को अंजाम दिया थाl घटना में पीड़ित दोनों ही बच्चे अरुण की पहली पत्नी रजनी देवी के थेl

अरुण की प्रथम पत्नी रजनी देवी से दो पुत्र अर्णव एवं सम्मी हैं, जिन्हें उनकी सौतेली मां शारदा कुमारी ने कुएं में फेंक दिया थाl इसके अलावा अरुण की दूसरी पत्नी शारदा कुमारी से केवल एक पुत्री है, जिसका नाम शिवानी कुमारी है। बताया जा रहा है कि अरुण की पहली पत्नी अपने पति की प्रताड़ना से दुखी होकर कन्हौली बाजार पर किराया का मकान लेकर रह रही थी और वहां से ही अपने दोनों पुत्रों को शिक्षा-दीक्षा दिला रही थी।

सूचना के अनुसार, 23 जुलाई मंगलवार को यानी कल देर शाम को अरुण की दूसरी पत्नी शारदा कुमारी दोनों बच्चों को बहला-फुसला कर आम खिलाने के बहाने अपने साथ बगीचा की तरफ लेकर गई थी। दूसरी पत्नी शारदा दोनों बच्चों को बगीचे में ले जाकर पहले खूब पीटा और फिर वहां स्थित कुएं में फेंक दिया। बिहटा थाना अध्यक्ष ने घटना के सम्बन्ध में बताया कि पुलिस द्वारा आरोपित पति-पत्नी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments