24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमCrimeपटना अपराध समाचार: 12वीं छात्र की हत्या, शव को फेंका फुलवारी में,...

पटना अपराध समाचार: 12वीं छात्र की हत्या, शव को फेंका फुलवारी में, जांच में जुटी पुलिस

पटना अपराध समाचार: 12वीं छात्र की हत्या, शव को फेंका फुलवारी में, जांच में जुटी पुलिस

बिहार राज्य में अपराध की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैl सोमवार के दिन यानी आज 22 जुलाई को बिहार के पटना के राजीव नगर में 12वीं कक्षा के एक छात्र का शव फुलवारी में फेंका हुआ था, जिसे स्थानीय पुलिस ने बरामद कर लिया हैl मृतक के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामले की आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी हैl

पहले अपहरण फिर बेरहमी से हत्या

पटना के राजीव नगर में 12वीं कक्षा के एक छात्र का अपहरण करके उसकी हत्या कर देने की सूचना मिली हैl हैरानी की बात तो ये है कि अपहरणकर्ताओं ने छात्र की बेरहमी से हत्या करके उसके शव को फुलवारी में फेंक दिया थाl मृतक के परिवारवालों की शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने छात्र का शव घटनास्थल से बरामद कर लिया हैl

यह भी बता दें कि 14 जुलाई के दिन 12वीं के छात्र का राजीव नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज हुआ थाl पुलिस ने पूरा मामला दर्ज करके छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया हैl

 

पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा पटना एम्स

मिली जानकारी के मुताबिक, राजीव नगर से लापता 12वीं के छात्र का शव फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के वाल्मीकि इलाके से मिला हैl छात्र का शव बहुत सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुआl इस छात्र का अभिषेक कुमार बताया जा रहा हैl पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए शव को पटना एम्स भेजा गया हैl

 

मां ने की छात्र के शव की पहचान 

पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि अभिषेक की मां ने उसके कपड़े और बेल्ट से उसे पहचाना थाl पुलिस ने कहा कि छात्र का शव बुरी तरह से डीकंपोज हो चुका था, जिसकी वजह से उसे पहचानना मुश्किल हो रहा थाl लेकिन छात्र की मां ने उसे पहचान लियाl अभी इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है कि छात्र की हत्या कैसे की गई है? पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के असल तरीके का पता चल पाएगाl

 

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

वहीं दूसरी तरफ मृतक छात्र अभिषेक कुमार के परिवारवालों ने राजीव नगर थाना की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया हैl परिवार का कहना है कि अभिषेक 14 जुलाई के दिन अपने दोस्तों के साथ बाहर जाने की बात कहते हुए अपने घर से गया था, जिसके बाद वह फिर लौटकर नहीं आयाl

अभिषेक की मां संतोष देवी ने राजीव नगर के थाने में अपने बेटे के अपहरण के संदेह को बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई थीl राजीव नगर थाने की पुलिस ने इस मामले पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं करी और अभिषेक के परिवारवालों को ही उसकी तलाश करने के लिए भेज दियाl

पुलिस की लापरवाही का नतीजा ये निकला कि अंत में अभिषेक का शव सड़ी-गली अवस्था में एम्स के पास से मिलाl  अभिषेक के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो शायद ही उसकी जान बच जाती और आज वो हम सब के बीच जिन्दा होताl

अब पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही हैl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments