पेरिस पैरालंपिक 2024: दीप्ति जीवनजी ने 400 मीटर में भारत को दिलाया 16वां मेडल, ब्रॉन्ज पर किया कब्जा
पेरिस पैरालंपिक 2024: भारत की पैरा एथलीट दीप्ति जीवनजी ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश को 16वां मेडल दिलवाया हैl बता दें कि दीप्ति ने वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया थाl दीप्ति ने वुमेन्स की 400 मीटर टी20 की रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता हैl बता दें कि यह दीप्ति का सबसे पहला पैरालंपिक मेडल हैl
पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट्स का धमाकेदार प्रदर्शन
पेरिस पैरालंपिक 2024 के गेम्स में भारतीय एथलीट्स लगातार अपना जोरदार प्रदर्शन दिखा रहे हैंl मंगलवार 3 सितम्बर के दिन भारत की वुमन रेसर दीप्ति जीवनजी ने एक और पदक देश के नाम कर दिया और महिलाओं की 400 मीटर रेस (टी20 स्पर्धा) में ब्रॉन्ज पदक जीतकर देश का नाम रौशन भी किया हैl दीप्ति के इस पदक को मिलाकर अब तक भारत के पास कुल 16 पदक हो चुके हैंl बता दें कि टी20 श्रेणी बौद्धिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों के लिए बनाई गई एक विशेष श्रेणी हैl
दीप्ति जीवनजी की उपलब्धियां
यह दीप्ति द्वारा जीता गया सबसे पहला पैरालंपिक मेडल हैl इसके साथ दीप्ति जीवनजी 2024 की विश्व चैंपियन बन चुकी हैंl उन्होंने इस प्रतियोगिता में आठ एथलीटों के बीच में केवल 55.82 सेकंड का समय लिया और कांस्य पदक अपने नाम कर लियाl बता दें कि 2024 के पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली 21 वर्षीय दीप्ति ने यूक्रेन की यूलिया शुलियार (55.16 सेकेंड) और विश्व रिकॉर्ड हासिल करने वाली तुर्की की आयसेल ओंडर (55.23 सेकेंड) के बाद तीसरा स्थान हासिल किया हैl
सम्बंधित खबरें:-
- योगराज सिंह: पहले धोनी पर किया हमला फिर कपिल देव के खिलाफ विवादित बयान, फैंस ने सोशल मीडिया पर लगाई फटकार
- आर्यन मिश्रा हत्याकांड: गौरक्षक की माँ का चौंकाने वाला दावा, सच्चाई या साज़िश?
- पश्चिम बंगाल एंटी रेप बिल पारित: बीजेपी की चुप्पी पर ममता बनर्जी का तीखा हमला, विधानसभा में केंद्र पर उठाए कड़े सवाल
इसके साथ-साथ पेरिस पैरालिंपिक 2024 की ट्रैक स्पर्धा में दीप्ति द्वारा जीता गया मेडल भारत का तीसरा पदक भी थाl दीप्ति से पहले पिछले हफ्ते प्रीति पाल ने भी पेरिस पैरालंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते थे और अब दीप्ति द्वारा मेडल जीते जाने के बाद भारत के नाम तीसरा मेडल आ चुका हैl
विश्व रिकॉर्ड में नाम किया दर्ज
दीप्ति जीवनजी की बात की जाए तो इस वर्ष की शुरुआत में ही कोबे में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 में उन्होंने 400 मीटर टी 20 स्पर्धा के अंतर्गत एक नया विश्व रिकॉर्ड दर्ज किया थाl दीप्ति ने प्रतियोगिता के दौरान अपनी दौड़ 55.07 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड समय में पूरी कर ली थीl इसके अलावा दीप्ति ने हांग्जो एशियाई खेलों 2023 के दौरान भी स्वर्ण पदक हासिल किया थाl बता दें कि भारतीय एथिलेट दीप्ति जीवनजी ने भारत के हैदराबाद में स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) प्रशिक्षण केंद्र में खेलों की पूर्ण ट्रेनिंग प्राप्त की हैl