पेरिस ओलंपिक 2024: क्या नीरज चोपड़ा और किशोर जेना जेवलिन थ्रो फाइनल के लिए करेंगे क्वालिफाई?
पेरिस ओलंपिक 2024: 6 अगस्त मंगलवार को यानी आज पेरिस ओलंपिक 2024 का 11वां दिन है और आज भारत के बहुत से बड़े मुकाबले हैंl जिसमें जेवलिन थ्रो राउंड भी शामिल हैl जेवलिन थ्रो राउंड में नीरज चोपड़ा और किशोर जेना क्वालिफाइंग मुकाबले खेलने मैदान में उतरे हैंl बता दें फाइनल राउंड में क्वालीफिकेशन के लिए खिलाडियों को 84 मीटर से अधिक दूर भाला फेंकना होगा, जो फाइनल के लिए सीधा योग्यता चिह्न है।
पेरिस ओलंपिक 2024: नीरज चोपड़ा और किशोर जेना
6 अगस्त मंगलवार को यानी आज पुरुष भाला फेंक क्वालीफिकेशन मैच या जेवलिन थ्रो राउंड हो रहा हैl पेरिस ओलंपिक के 11वें दिन बाद, देश को हमारे ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा की प्रथम झलक देखने के लिए मिलने वाली है, जिसका सभी भारतीय बहुत ही बेसबरी से इन्तेजार कर रहे थेl नीरज चोपड़ा पुरुषों के भाला फेंक प्रतियोगिता के क्वालीफिकेशन राउंड में खेलने वाले हैंl बता दें कि पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा हेतु खेलने वाले विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा के साथ किशोर जेना भी शामिल हैंl
जानकारी के मुताबिक, किशोर जेना भाला फेंक के फाइनल के लिए ग्रुप “ए” में भाग लेने वाले हैं, जो आज के दिन का सबसे पहला मुकाबला होने वाला है, जबकि चैंपियन नीरज चोपड़ा ग्रुप “बी” में भाग लेने वाले हैंl
क्या नीरज फाइनल के लिए कर पाएंगे क्वालीफाई?
भाला फेंक के मैच में फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन करने के लिए खिलाड़ियों को 84 मीटर दूर तक भाला फेंकना होगाl जिसका सीधा-सीधा मतलब यह है कि फाइनल में क्वालीफिकेशन की सीमा 84 मीटर रखी गई हैl नीरज चोपड़ा, किशोर जेना और अन्य भला फेंक प्रतियोगिता के खिलाड़ी 84 मीटर की दूरी को तय करके सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाइ कर पाएंगेl बताया जा रहा है कि ईद राउंड के माध्यम से 12 भाला फेंकने वाले खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालीफाइ कर पाएंगे, फिर चाहे परिस्थितियां जो भी होंl
नीरज चोपड़ा का मुख्य उद्देश्य
पेरिस ओलंपिक 2024 में , नीरज चोपड़ा का उद्देश्य ओलंपिक स्वर्ण पदक को जीतना है और इसका वह बचाव करते हुए भी दिखाई दे रहे हैंl बता दें कि उन्होंने आज से तीन साल पहले स्थगित टोक्यो ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीता थाl टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने 87.58 मीटर का हैरान कर देने वाला थ्रो किया और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लियाl
सम्बंधित खबरें:-
- पेरिस ओलंपिक 2024: मनु भाकर की हैट्रिक की उम्मीदें टूट गई, 25 मीटर पिस्टल में चौथा स्थान
- पेरिस ओलंपिक 2024: निखत ज़रीन का ओलंपिक सपना टूटा, चीन की वू यू से हारकर हुई बाहर
- भारतीय टीम के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ निधन, कैंसर से लंबी जंग के बाद अंतिम विदाई
- पेरिस ओलंपिक 2024 अपडेट: भारतीय बैडमिंटन चैम्पियन पीवी सिंधु की पहली जीत, अगले मैच में एस्टोनिया की इस खतरनाक खिलाड़ी से मुकाबला
इन लोगों से होने वाला है नीरज का मुकाबला
पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा प्रबल दावेदारों में से एक होंगे, क्योंकि नीरज वर्तमान ओलंपिक और विश्व चैंपियन रह चुके हैं। इस बार भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा को जूलियन वेबर, जैकब वडलेज, एंडरसन पीटर्स, अरशद नदीम और जर्मन युवा मैक्स डेहिंग जैसे खतरनाक खिलाड़ियों से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगाl इन सभी लोगों ने कुछ समय पहले ही 90 मीटर का एक बड़ा आंकड़ा पार किया है।
नीरज चोपड़ा ने किया फाइनल के लिए क्वालिफाई
विश्व चैंपियन भाला खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के राउंड में धमेकेदार प्रदर्शन किया हैl नीरज ने अपने पहला थ्रो 89.34 मीटर की दूरी पर फेंक कर, फाइनल के लिए क्वालिफाई कर दिखाया हैl पेरिस ओलंपिक में नीरज का यह सबसे बेस्ट थ्रो हैl