पेरिस ओलंपिक 2024: निखत ज़रीन का ओलंपिक सपना टूटा, चीन की वू यू से हारकर हुई बाहर
पेरिस ओलंपिक 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की तरफ से प्रतिभाग करने वाली महिला मुक्केबाज निखत ज़रीन का सपना जल्दी ही समाप्त हो गयाl बता दें कि निखत ज़रीन दो बार की विश्व चैंपियन रह चुकी हैंl गुरुवार 1 अगस्त को यानी आज पेरिस ओलंपिक के राउंड ऑफ़ 16 में निखत का मुकाबला चीन की वू यू से था, जिसमें वो सर्वसम्मत निर्णय से हार गईं।
प्री-क्वार्टर फाइनल में निकहत की हार
भारत को जिन खिलाडियों से सबसे बड़ी पदक उम्मीद थी, उनमें से एक निखत ज़रीन भी हैंl 1 अगस्त गुरुवार के दिन निखत ज़रीन पेरिस ओलंपिक में हुए मुक्केबाजी स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में सर्वसम्मत निर्णय से हार गईं। दो बार की विश्व चैंपियन रह चुकी निखत चीन की वू यू के साथ हुए एकतरफा मुकाबले में सर्वसम्मत निर्णय से बाहर हो गईl बता दें कि चीन की वू यू को भी खेलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त हैl
निखत ज़रीन ने पेरिस ओलंपिक की शुरूआत में जर्मनी की मुक्केबाज मैक्सी क्लोएत्जर को हराया था, लेकिन इसके बाद निखत चीनी मुक्केबाज के खिलाफ़ जीत हासिल नहीं कर पाईl
पेरिस ओलंपिक 2024: अंतिम राउंड में पूरी तरह हारी निकहत
मिली जानकारी के मुताबिक, निखत ज़रीन चीन की वू यू के साथ हुए मुकाबले के प्रथम दो राउंड में विभाजित निर्णय से हारी, जबकि अंतिम राउंड में उन्हें पूरी तरह से पिछाड़ दिया गयाl इसके बाद सभी पांच जजों ने चीनी स्टार वू यू के पक्ष में स्कोर कर दिया और निखत सर्वसम्मति से यह मुकाबला हार गईं।
नहीं उठा पाई ऊँचाई का फायदा
बताया जा रहा है कि भारतीय मुक्केबाजी की स्टार निखत मुकाबले के दौरान अपनी अधिक ऊंचाई का लाभ नहीं उठा सकीं क्योंकि चीनी वू यू अपना रक्षात्मक प्रदर्शन काफी दमदार तरीके से कर रही थींl चीनी स्टार रिंग में भी तरोताजा दिखाई दे रही थींl निखत ने शुरुआत के राउंड में तो जर्मनी की मैक्सी के खिलाफ जीत हासिल कर ली, लेकिन दूसरे राउंड में जीत नहीं पाईl
सम्बंधित खबरें:-
- भारतीय टीम के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ निधन, कैंसर से लंबी जंग के बाद अंतिम विदाई
- केरल वायनाड भूस्खलन: 167 की मौत, राहुल और प्रियंका गांधी पहुंचे प्रभावित क्षेत्र
- दिल्ली बारिश अपडेट: रेड अलर्ट जारी, भारी बारिश से 3 घंटे में डूबी राजधानी, स्कूल बंद
- तापसी पन्नू जन्मदिन: साउथ में 3 सालों में 10 से ज्यादा फिल्मों में मचाया धमाल, फिर बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू, जानें कुछ अनसुनी बातें
पेरिस ओलंपिक 2024: निखत ज़रीन की मुश्किलें
निखत ज़रीन के लिए मुकाबले में बहुत सारी मुश्किल खड़ी होने वाली थींl ऐसा इसीलिए क्योंकि निखत को महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में बहुत खराब ड्रॉ प्राप्त हुआ था। बता दें कि वर्ष 2024 से पहले निखत ने वर्ष 2023 और वर्ष 2022 में महिलाओं को मिलने वाले 50 किग्रा वर्ग में ही विश्व चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया थाl लेकिन निखत की इस जीत को आश्चर्यजनक रूप से कोई भी वरीयता नहीं मिलीl
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा भारतीय स्टार निखत के टूर्नामेंट में हासिल परिणामों को वरीयता में नहीं दी गई। यदि गहनता से सोचा जाए तो इस बात को समझना बहुत कठिन है कि मुक्केबाजी की वरीयता किस प्रकार बनाई गई थी क्योंकि दो बार ओलंपिक चैंपियन रह चुकी खिलाड़ी को महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में दूसरे राउंड में ही शीर्ष वरीयता को प्राप्त करने वाली खिलाड़ी से मुकाबला करना पड़ाl