28.1 C
Asia
शुक्रवार, मई 2, 2025
होमIndiaअपराधपाकिस्तानी ब्लॉगर अस्मा बतूल: कोलकाता कांड के विरोध में कविता रचना पड़ा...

पाकिस्तानी ब्लॉगर अस्मा बतूल: कोलकाता कांड के विरोध में कविता रचना पड़ा गया भारी, ईशनिंदा के आरोप में हो गई जेल 

पाकिस्तानी ब्लॉगर अस्मा बतूल: कोलकाता कांड के विरोध में कविता रचना पड़ा गया भारी, ईशनिंदा के आरोप में हो गई जेल 

 

पाकिस्तानी ब्लॉगर अस्मा बतूल ने कोलकाता रेप कांड को लेकर एक कविता की रचना की थीl महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ ब्लॉगर ने आवाज उठाई थी लेकिन इसके कारण वह मुसीबत में फंस गई हैंl ब्लॉगर को ईशनिंदा के आरोप में जेल हो गई हैl

 

पाकिस्तानी ब्लॉगर अस्मा बतूल द्वारा शेयर की गई कविता 

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-हत्या कांड के बाद एक पाकिस्तानी महिला ब्लॉगर को महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न के समबन्ध में सोशल मीडिया पर कविता लिखना महंगा पड़ गया हैl ब्लॉगर को ईशनिंदा के आरोप में जेल में डाल दिया गया हैl

 

पाकिस्तानी ब्लॉगर अस्मा बतूल: कोलकाता कांड के विरोध में कविता रचना पड़ा गया भारी, ईशनिंदा के आरोप में हो गई जेल 

 

पाकिस्तान द्वारा कब्जा किए गए कश्मीर (पीओके) की निवासी ब्लॉगर अस्मा बतूल ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक पर एक कविता साझा की थीl उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई कविता में लिखा, “खुदा, भगवान या ईश्वर, सभी वहां मौजूद थे, जब रेप हुआ थाl”

 

ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार

ब्लॉगर ने अपनी कविता को फेसबुक के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया थाl इस पोस्ट के बाद काफी सारे मौलवियों ने ब्लॉगर अस्मा पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी कविता में अल्लाह का अपमान किया हैl कुछ लोगों ने उनके खिलाफ केस भी दर्ज करवाया थाl जिसके बाद में पुलिस ने उन्हें ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार कर लिया हैl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

घर पर भीड़ का हमला, विडियो हुआ वायरल 

अस्मा द्वारा साझा की गई कविता के बाद भारी संख्या में भीड़ ने उनके घर पर हमला कर दिया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैंl वायरल विडियो में कुछ मौलवी को भी देखा गया हैl अस्मा के परिजनों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज की गई हैl अस्मा के परिजनों का कहना है कि भीड़ ने उनके घर में आग लगाने का प्रयास कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी हैl दूसरी तरफ कुछ लोग ब्लॉगर के पक्ष में भी खड़े हैं और लगातार उसकी रिहाई की मांग उठा रहे हैंl

 

लोग सोशल मीडिया यूजर्स का विरोध जारी 

पाकिस्तानी ब्लॉगर अस्मा बतूल शुरुआत से ही सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं, जिसके कारण उनके फैन भी बहुत ज्यादा हैंl अस्मा अपनी ब्लॉग्गिंग के दौरान हमेशा से पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर होने वाले हमलों के विरोध में लगातार आवाजें उठाती रहती हैl

इसी दौरान एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं ब्लॉगर अस्मा बतूल के इकबाल की खोज के इंतजार में नहीं रह सकताl मैं नहीं जानता कि यह ईशनिंदा कैसे है? यह काफी ज्यादा घृणित और संगीन मामला है, जिसे मैं बिलकुल भी  नहीं समझ पा रहा हूंl”

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments