24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमचम्पावतटनकपुर विद्युत बिल शिकायत निवारण कैम्प का आयोजन: जनप्रतिनिधियों से अनुरोध

टनकपुर विद्युत बिल शिकायत निवारण कैम्प का आयोजन: जनप्रतिनिधियों से अनुरोध

टनकपुर विद्युत बिल शिकायत निवारण कैम्प का आयोजन: जनप्रतिनिधियों से अनुरोध

 

टनकपुर विद्युत बिल: उत्तराखंड राज्य के जिला चम्पावत के शहर टनकपुर में पिछले कुछ महीनों से बिजली के बिलों ने हद पार कर दी हैl स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत दर्ज की जा रही है कि बिजला का बिल इतना अधिक आता है कि आम जनता की आधी पूँजी इन्हें जमा करने में ही निकल जाती हैl टनकपुर विद्युत बिल और इससे सम्बंधित अन्य शिकायतों का निराकरण करने हेतु आज यानी 31 जुलाई को टनकपुर के ज्ञानखेड़ा पंचायत घर में कैम्प का आयोजन किया गया हैl

 

विद्युत बिलों की अधिकता का ग्राफ चरम पर 

उत्तराखंड राज्य के जिला चम्पावत के टनकपुर शहर में पिछले कुछ महीनों से विद्युत बिलों की अधिकता का ग्राफ चरम पर पहुंच गया हैl बीते कुछ महीनों में क्षेत्र से बहुत लोगों की शिकायत आ रही थी कि बिजली के बिल आवश्यकता से अधिक आ रहे हैं और वोल्टेज भी काफी कम आ रहा हैl लोगों का कहना है कि हम इतनी बिजली इस्तेमाल भी नहीं करते जितना की बिल आ रहा हैl

 

 

टनकपुर विद्युत बिल शिकायत निवारण कैम्प का आयोजन: जनप्रतिनिधियों से अनुरोध

 

विभाग द्वारा प्रति यूनिट का मूल्य भी कुछ ज्यादा ही बड़ा दिया गया हैl ये तो कुछ भी नहीं अब तो बिलों में एक्स्ट्रा चार्ज भी लगाए जा रहे हैंl जिसके बाद बिल अपने असल मूल्य से कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता हैl जिसकी वजह से आम जनता का बिजली इस्तेमाल करना मुश्किल हो गया हैl स्थानीय लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि विभाग को पर यूनिट का मूल्य कम करना चाहिए और बिलों में लगाए गए एक्स्ट्रा चार्जों को भी हटा देना चाहिएl

 

 

सम्बंधित खबरें:-

 

टनकपुर विद्युत बिल: ज्ञानखेड़ा पंचायत घर में कैम्प का आयोजन 

विगत महीनों से टनकपुर में चली आ रही विद्युत बिलों और विद्युत से संबंधित अन्य शिकायतों के निराकरण के लिए बुधवार 31 जुलाई के दिन यानि आज ज्ञानखेड़ा पंचायत घर में कैम्प का योजन किया गया हैl वर्तमान में ज्ञानखेड़ा पंचायत घर में गतिमान उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड बहुउद्देशीय शिविर कैम्प का संचालन SDO (Sub Divisional Officer) मयंक भट्ट और अन्य साथी कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा हैl

कैंप के अंतर्गत SDO (Sub Divisional Officer) मयंक भट्ट और उनके अन्य साथी कर्मचारी क्षेत्र के स्थानीय लोगों की विद्युत बिलों और विद्युत से संबंधित अन्य शिकायतों का निराकरण करेंगेl

 

टनकपुर विद्युत बिल: जन प्रतिनिधियों से अनुरोध

SDO (Sub Divisional Officer) मयंक भट्ट द्वारा जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वो अपने संबंधित क्षेत्र की जनता को ये सूचना देने का कष्ट करें कि ज्ञानखेड़ा पंचायत घर में विद्युत बिलों और विद्युत से संबंधित अन्य शिकायतों के निराकरण के लिए शिविर कैम्प का आयोजन किया गया हैl ताकि कैम्प के माध्यम से उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान किया जा सके। कैम्प अधीक्षण अभियंता तथा अधिशाषी अभियंता के निर्देशन में गतिमान है।

 

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments