स्वतंत्रता दिवस पर एमएस धोनी ने सोशल मीडिया पर की थी यह पोस्ट, जिसने सबको कर दिया निराश
एमएस धोनी: भारतीय पूर्व क्रिकेट के कप्तान एमएस धोनी (महेंद्र सिंह धोनी) ने वर्ष 2020 में स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से हमेशा के लिए संन्यास लेने की घोषणा कर दी थीl जिसके बाद सभी क्रिकेटर प्रशंसक काफी ज्यादा निराश हो गएl
15 अगस्त 2020 को लिया क्रिकेट से संन्यास
एमएस धोनी ने 15 अगस्त, 2020 यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दीl धोनी की इस घोषणा ने सभी को हैरान करके रख दियाl जिस दिन भारत अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूम-धाम से मना रहा था, ऐसे ख़ुशी के मौके पर भारत के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी और कप्तान ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से क्रिकेट से संन्यास लेने की बात कहकर क्रिकेट के प्रशंसकों के दिल में एक दुख पैदा कर दियाl
धोनी की पोस्ट ने केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को चौंका कर रख दिया और हर-एक व्यक्ति अचानक लिए गए इस बड़े फैसले पर काफी हैरान थाl भारत के क्रिकेट के इतिहास में एमएस धोनी मेन इन ब्लू का नेतृत्व करने वाले सबसे पहले सफल कप्तानों में से एक रहे हैंl
एमएस धोनी के द्वारा जीते गए खिताब
- दिलीप ट्रॉफी 2024: विराट-रोहित ने लिया बड़ा फैसला, बांग्लादेश टेस्ट से पहले खेलेंगे इस टूर्नामेंट में
- विनेश फोगाट मेडल केस अपडेट: क्या विनेश को मिलगा सिल्वर मेडल? क्या है CAS के फैसले का समय?
- क्या हार्दिक पांड्या ने नताशा से अलग होने के बाद बनाया नया रिश्ता? आखिर कौन हैं जैस्मीन वालिया, जिनके साथ वायरल हुईं तस्वीरें?
- 78वां स्वतंत्रता दिवस: लाल किले से पीएम मोदी के 10 महत्वपूर्ण संदेश- यूसीसी, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा और विकसित भारत की ओर
इसके अलावा एमएस धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में 6 शतकों और 33 अर्धशतकों के माध्यम से 4876 रन हासिल किए थेl जिसमें उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया थाl उन्होंने 350 वनडे मैचों के दौरान 10773 रनों के साथ 73 अर्धशतक और 10 शतक भी बनाएl एमएस धोनी का सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर 183 रन तक रहा।
2007 में T20 वर्ल्ड कप जीता
2007 को हुए एकदिवसीय विश्व कप की पराजय के बाद धोनी को केवल तीन वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय करियर के बाद ही भारतीय किकेट टीम की कमान सौंप दी गई थीl
धोनी ने वर्ष 2007 में भारत के लिए टी20 विश्व कप जीता, जबकि इसके अगले साल उन्होंने सीबी सीरीज में भी भारत को जीत दिलवाईl वर्ष 2008 में धोनी ने टेस्ट कप्तानी को बखूबी संभाला और न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर एक यादगार सीरीज में जीत हासिल कीl इस प्रारूप में भारत नंबर 1 पर बना रहा। परन्तु आज भी एमएस धोनी की विरासत संख्याओं और आंकड़ों से काफी बड़ी है और भले ही उन्होंने आईपीएल से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उसके बाद भी यह बढ़ती ही जाएगीl