Nokia 3D Calling Technology: दुनिया की पहली 3D इमर्सिव कॉलिंग टेक्नोलॉजी की पेश, बेहतरीन ऑडियो कॉलिंग का दावा
Nokia 3D Calling Technology News: नोकिया द्वारा दुनिया की सबसे पहली 3D इमर्सिव कॉलिंग टेक्नोलॉजी को पेश किया गया है, जिसने पूरी दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया हैl नोकिया कंपनी का दावा है कि उनकी 3D इमर्सिव कॉलिंग की यह नई टेक्नोलॉजी नोकिया यूजर्स को बेहतरीन ऑडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस करवाने वाली है और वर्तमान कॉलिंग सुविधा के मुकाबले बेहतरीन होगी।
दुनिया की पहली 3D इमर्सिव कॉलिंग टेक्नोलॉजी
Nokia कंपनी ने दुनिया की सबसे पहली 3D इमर्सिव कॉलिंग टेक्नोलॉजी को पेश किया है, जिसने पूरी दुनिया में नया इतिहास रचा हैl Nokia का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऑडियो कॉलिंग का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदलने वाला है और यह टेक्नोलॉजी न सिर्फ ऑडियो या वॉइस कॉल की आवाज की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगी, अपितु जब आप किसीसे कॉल पर बात करेंगे तो आपको ऐसा अनुभव होगा कि दूसरी तरफ बात करने वाला व्यक्ति आपके बगल में ही बैठा है या आप दोनों आमने-सामने बैठ कर एक-दुसरे से बातें कर रहे हैं।
वर्तमान समय में जिस प्रकार टेक्नोलॉजी लगातार आगे बढती जा रही है, ऐसा लगता है कि Nokia की यह 3D इमर्सिव कॉलिंग की नई टेक्नोलॉजी यूजर्स को भविष्य में एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने वाली है। इसके आलावा Nokia कंपनी के CEO पेक्का लुंडमार्क का कहना है कि यह नई टेक्नोलॉजी आपको 3D इमर्सिव कॉलिंग का अनुभव देने वाली है। इसके साथ-साथ कंपनी के सीईओ ने इस टेक्नोलॉजी को ‘भविष्य की टेक्नोलॉजी’ की उपाधि भी दी है।
Nokia 3D Calling Technology:
Nokia का दावा: भविष्य के दिनों की नई कॉलिंग टेक्नोलॉजी
नोकिया कंपनी की प्रेसिडेंट जेनी लुकंडर ने इस टेक्नोलॉजी को यूजर्स के सामने पेश करते हुए और टेक्नोलॉजी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी 3D इमर्सिव कॉलिंग टेक्नोलॉजी, लाइव वॉइस कॉलिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने वाली है। इसके माध्यम से लोगों को ऑडियो या वॉइस कॉलिंग में एक नया अनुभव मिलने वाला है। Nokia द्वारा 3D इमर्सिव कॉलिंग टेक्नोलॉजी को टेस्ट करने के लिए एक 5G हैंडसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके विपरीत इस टेक्नोलॉजी को आम लोगों तक पहुंचने में अभी कुछ साल का समय लग सकता है।
नॉर्मल कॉल से कितनी होगी अलग 3D इमर्सिव कॉलिंग?
नोकिया की 3D कॉलिंग टेक्नोलॉजी या 3D इमर्सिव टेक्नोलॉजी वर्तमान की 2D कॉलिंग की तुलना में यूजर्स को बेहतरीन वॉइस कॉलिंग अनुभव करवाने वाली हैl वर्तमान में मौजूद वॉइस कॉलिंग में यूजर्स को बैकग्राउंड नॉइज का अनुभव होता है, लेकिन नई 3D कॉलिंग टेक्नोलॉजी में आपको वर्तमान वॉइस कालिंग की जैसी कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगाl नोकिया कंपनी ने अभी इस टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा कुछ डिटेल में नहीं बताया है, लेकिन Nokia ने यह दावा खुलकर किया है कि यह नई टेक्नोलॉजी ऑडियो कॉलिंग का अनुभव पूरी तरह से बदलने वाली है।