नीता अंबानी ने निभाई कहानीकार की भूमिका: पोते पृथ्वी और जेह अली खान के स्कूल पहुंचकर सुनाई पेप्पा पिग की कहानी
इंस्टाग्राम पर नीता अंबानी की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जो काफी तेजी से वायरल भी हो रही हैंl जानकारी के मुताबिक, नीता अंबानी अचानक से अपने पोते पृथ्वी अंबानी के स्कूल पहुंच गईं थींl स्कूल पहुंचकर उन्होंने पृथ्वी के सहपाठियों से वार्तालाप की और बाद में उन्हें पेप्पा पिग की कहानी भी पढ़कर सुनाई, जो साझा की गई तस्वीरों साफ़-साफ़ देखा जा सकता हैl
जेह अली खान हैं पृथ्वी अंबानी के सहपाठी
इंस्टाग्राम पर हाल ही में साझा की हुई नीता अंबानी की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैंl इन तस्वीरों में नीता अंबानी अपने पोते की कक्षा के कुछ छात्रों के साथ कुर्सी बैठकर उन्हें “पेप्पा पिग” कहानी सुनाते हुए दिखाई दे रही हैंl वायरल तस्वीरों में सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे जहांगीर ‘जेह’ अली खान भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैंl बता दें कि जेह अली खान नीता अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी के सहपाठी हैंl
यह था वायरल तस्वीरों का कैप्शन
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में से एक तस्वीर में देखा गया कि नीता अंबानी कुर्सी पर बैठ कर फर्श पर बैठे हुए मुस्कुराते मासूम बच्चों के ग्रुप को “पेप्पा पिग” किताब पढ़कर सुना रही हैं। तस्वीर में एक सुन्दर कैप्शन लिखा गया, यह कप्तिओं था- “गुरुवार 3 अक्टूबर, #NMAJS अर्ली इयर्स कैंपस के लिए एक बेहद खास दिन था, क्योंकि इस दिन हमारी चेयरपर्सन श्रीमती नीता अंबानी ने अचानक यहां पहुंचकर हमसे मुलाकात कीl”
बच्चों के साथ लंच टेबल पर शामिल हुईं नीता अंबानी
इन तस्वीर्थ्रों में नीता अंबानी को बच्चों से घिरा हुआ देखा गयाl उन्होंने जब इन बच्चों को खिलौने बांटे और बच्चों के साथ कला और शिल्प परियोजनाओं में भी भाग लिया, तो बच्चों ने भी इसे काफी ज्यादा एन्जॉय कियाl इसके अलावा उन्हें बच्चों के साथ लंच टेबल पर शामिल होकर उनके साथ खाना खाते हुए भी देखा गया। इन सभी प्रतिक्रियाओं के बीच पृथ्वी ने भी खूब एन्जॉय कियाl बात दें कि पृथ्वी अंबानी अरबपति मुकेश अंबानी के सबसे बड़े पोते हैं और जो मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता के पुत्र हैं।
पृथ्वी अंबानी के पहले दिन की वीडियो वायरल
हाल ही में, मुकेश अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी के स्कूल के पहले दिन की तस्वीरें और वीडियों सोढाल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैंl बता दें कि पृथ्वी, मुंबई के बांद्रा में स्थित नीता मुकेश अंबानी जूनियर स्कूल (एनएमएजेएस) में पढ़ाई करता हैl वायरल वीडियो में पृथ्वी अंबानी को हल्के नीले रंग की वर्दी पहने हुए अपने माता-पिता आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के साथ स्कूल के परिसर में पहुंचते हुए नजर आ रहे हैंl इस वीडियो ने लोगों का ध्यान काफी ज्यादा आकर्षित किया हैl