गोवा के कलंगुट गाँव में पर्यटकों के लिए नया प्रवेश कर: जानिए पूरी खबर
उत्तरी गोवा में स्थित कलंगुट गाँव की ग्राम पंचायत ने स्थान साफ़-सफाई को बनाये रखने के उद्देश्य से एक बड़ा फैसला लिया हैl ग्राम पंचायत के निर्णय के अनुसार पर्यटकों को प्रवेश कर का भुगतान या होटल आरक्षण का प्रमाण दिखाना होगाl ग्राम पंचायत द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य गोवा में आने वाले पर्यटकों द्वारा समुन्द्री तट पर गंदगी फैलाने के कारण होने वाली यातायात सम्बन्धी समस्याओं को रोकना हैl
गंदगी को रोकने के लिए कलंगुट ग्राम पंचायत ने लिया बड़ा फैसला
कलंगुट ग्राम पंचायत ने गोवा में पर्यटकों द्वारा द्वारा समुन्द्री तट पर गंदगी को रोकने के लिए एक नियम पारित किया हैl शुक्रवार को पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित किया जाएगाl यदि पंचायत को जिला कलक्टर से मंज़ूरी मिल जाती है, तो इस नियम को अगले पर्यटन सीजन से लागू कर दिया जाएगा, जो अक्टूबर में शुरू होता हैl कलंगुट गाँव की ग्राम पंचायत द्वारा स्थानीय निवासियों को इस आवश्यकता से छूट देने की बात कही गयी हैl
सीमा में प्रवेश करने से पहले पर्यटक करेंगे कर का भुगतान
उत्तरी गोवा की कलंगुट गाँव की ग्राम पंचायत ने यहाँ आने वाले पर्यटकों के लिए इस स्थान की सीमा में प्रवेश के लिए कर का भुगतान करना या होटल आरक्षण का प्रमाण दिखाना अनिवार्य करने का निर्णय लिया है। कलंगुट नामक स्थान गोवा का एक बहुत लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, यहाँ हर वर्ष हजारों की तादात में पर्यटक आते हैंl कलंगुट अपने समुद्र तट के लिए लोकप्रिय हैl
आखिर क्यों लिया पंचायत ने इस नियम को पारित करने का फैसला ?
सरपंच जोसेफ सेक्केरा ने कहा कि “पंचायत ने इस नियम को पारित करने का फैसला तब लिया जब पंचायत को यह एहसास हुआ कि पर्यटकों की एक बड़ी संख्या, बसों और अन्य वाहनों द्वारा समुद्र तट पर आते हैंl पर्यटक यहाँ आकर गंदगी फैलाते हैं, स्थल को प्रदूषित करते हैं और उस जगह को साफ करे बगैर ही यहाँ से चले जाते हैं।” सेक्वेरा ने कहा कि ग्राम पंचायत के प्रवेश कर लगाने के निर्णय का उद्देश्य स्थल की शालीनता और स्वच्छता को बनाए रखना हैl इसके साथ-साथ पर्यटकों के कारण स्थानीय निवासियों के सामने आने वाली यातायात सम्बन्धी समस्याओं को रोकने के लिए लिया गया था।
क्या चाहती है कलंगुट गांव की पंचायत?
सेक्वेरा ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि कलंगुट गांव साफ-सुथरा रहे ताकि हम यहाँ आने वाले पर्यटकों को आकर्षित कर सकें। उन्होंने ने कहा कि ये प्रतिबंध केवल पर्यटकों के लिए ही लगाये जायेंगे, गाँव के स्थानीय लोगों के लिए नहीं। उन्होंने आपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि महाराष्ट्र के महाबलेश्वर शहर भी पर्यटकों से प्रवेश कर वसूल करता हैl
सरपंच जोसेफ सेक्केरा ने नए नियम को लेकर पीटीआई से की बात
कलंगुट गाँव के सरपंच जोसेफ सेक्केरा द्वारा गुरुवार के दिन पंचायत द्वारा लिए गए निर्णय के सम्बन्ध में पीटीआई से बात कीl इस बातचीत में सरपंच जोसेफ सेक्वेरा ने पीटीआई से कहा कि कलंगुट गाँव की पंचायत शुक्रवार को एक बैठक करने वाली है, जिसमें हम एक प्रस्ताव को पारित करेंगेl इस प्रस्ताव के तहत कलंगुट में आने वाले पर्यटकों के लिए प्रवेश द्वार पर कर का भुगतान करना या होटल आरक्षण की रसीद दिखाना अनिवार्य कर दिया जाएगा।
नियम को लेकर पीटीआई का जवाब
पीटीआई ने कहा कि आगे की कार्रवाई के लिए इस प्रस्ताव को पणजी के जिला कलेक्टर के पास भेजा जाएगा। यदि पंचायत को जिला कलक्टर से मंज़ूरी मिल जाती है, तो इस नियम को अगले पर्यटन सीजन (अक्टूबर में शुरू) से लागू कर दिया जाएगाl