24.5 C
Asia
सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमCrimeNEET पेपर लीक लेटेस्ट न्यूज: NEET पेपर लीक मामले में CBI ने...

NEET पेपर लीक लेटेस्ट न्यूज: NEET पेपर लीक मामले में CBI ने लिया क्या एक्शन? किन दो लोगों को किया है गिरफ्तार?

NEET पेपर लीक लेटेस्ट न्यूज: NEET पेपर लीक मामले में CBI ने लिया क्या एक्शन? किन दो लोगों को किया है गिरफ्तार?

CBI द्वारा बिहार में NEET पेपर लीक के मामले में जांच कि जा रही थी। CBI ने आज इस मामले में पहली गिरफ्तारी की है। CBI द्वारा NEET पेपर लीक के मामले में मनीष प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। CBI द्वारा मनीष प्रकाश पर लर्न एंड प्ले हॉस्टल में कमरा बुक कराने का आरोप लगाया गया है।

NEET छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए, नीट पेपर लीक मामले के गंभीर होने पर CBI द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही थी। सीबीआई की टीमें बिहार और गुजरात में नीट मामले की जांच करने में जुटी हुई हैं। सीबीआई टीम ने बिहार में गुरुवार के दिन नीट पेपर लीक के मामले में ‘सेफ हाउस’ में कमरा बुक करने के आरोप में मनीष प्रकाश और आशुतोश को गिरफ्तार कर लिया है।

सूचना मिली है कि CBI टीम ने आरोपी मनीष को पूछ-ताछ करने के लिए बुलाया था, जिसके बाद CBI ने मनीष को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की छान-बीन करने के लिए CBI की दो टीमें समस्तीपुर और नालंदा में गई हैं। दूसरी ओर सीबीआई को एक टीम हजारीबाग भी पहुंच गई है। CBI इस मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ कर रही है। सूचना मिली है कि सीबीआई, नीट पेपर लीक मामले में 8 लोगों सहित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से भी पूछताछ कर रही है।

CBI द्वारा मनीष के दोस्त आशुतोष को भी गिरफ्तार किया गया है। NEET पेपर लीक के मामले में CBI द्वारा मनीष को पहली गिरफ्तारी है जबकि मनीष के दोस्त आशुतोष की दूसरी गिरफ्तारी है। सूचना मिली है कि आशुतोष ने एक इंटरव्यू में नीट पेपर लीक की बात कुबूल की है।

मनीष प्रकाश कौन है? CBI ने क्यों किया मनीष प्रकाश को गिरफ्तार?

मनीष प्रकाश ने अपने दोस्त आशुतोष से कहकर नीट परीक्षार्थियों के लिए ‘लर्न एंड प्ले’ स्कूल को बुक करवाया था। लर्न एंड प्ले स्कूल में जला हुआ नीट का प्रश्न पत्र मिला था, जो कि नीट पेपर लीक मामले के सबसे महत्वपूर्ण सबूतों में से एक है। इस मामले में घोटाले का सारा संदेह मनीष प्रकाश पर जाने की मुख्य वजह यह है कि लर्न एंड प्ले स्कूल को मनीष प्रकाश ने पूरी रात भर के लिए किराए पर लिया था। इस स्कूल से मिले हुए नीट के जले प्रश्न पत्र पर ही नीत पेपर लीक की सारी थ्योरी टिकी हुई है। EOU की टीम एनटीए से जले हुए प्रश्न पत्र के बारे में जानकारी मांग रही है। सीबीआई का कहना है कि नीत पेपर लीक मामले की आगे की कड़ी लर्न एंड प्ले स्कूल में मिले नीट के जले हुए पेपर से ही जुड़ी हुई है। सूचना मिली है कि नीत पेपर हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के परीक्षा केंद्र से लीक हुआ है।

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments