26.3 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमEducationनीट काउंसलिंग 2024 अपडेट: क्या एक बार फिर स्थगित हुई नीट काउंसलिंग?...

नीट काउंसलिंग 2024 अपडेट: क्या एक बार फिर स्थगित हुई नीट काउंसलिंग? नई डेट का यह है अपडेट 

नीट काउंसलिंग 2024 अपडेट: क्या एक बार फिर स्थगित हुई नीट काउंसलिंग? नई डेट का यह है अपडेट 

नीट काउंसलिंग 2024 अपडेट: NEET काउंसलिंग को स्थगित कर दिया गया है, जिससे सम्बंधित कुछ सूचनाएं सामने आई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रिपोर्ट्स को स्पष्ट करते हुए NEET काउंसलिंग को स्थगित करने के संबंध में प्रतिक्रिया दी गई हैl इसके अलावा सूचना मिली है कि MCC (मेडिकल काउंसलिंग कमेटी) की तरफ से भी जल्द ही NEET काउंसलिंग को स्थगित करने के संबंध में MCC (मेडिकल काउंसलिंग कमेटी) की ऑफिशियल वेबसाइट https://mcc.nic.in पर एक नोटिस भेजा जा सकता है। सूचना मिली है कि इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच करने वाली है।

नीट काउंसलिंग 2024 डेट अपडेट: NEET काउंसलिंग 2024 को सरकार द्वारा लगातार टाला जा रहा हैl सुप्रीम कोर्ट हर बार NEET काउंसलिंग को टालकर डेट को कुछ दिन आगे अपडेट कर देती हैl एक बार फिर से इस मामले को टाले जाने का ताजा अपडेट सामने आया है।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा NEET काउंसलिंग शनिवार 6 जुलाई 2024 यानी आज से शुरू होने की घोषणा की गई थींl अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस पूरे मामले को टाले जाने की सूचना मिली हैl परन्तु स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब NEET काउंसलिंग के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस पूरे मामले का स्पष्टीकरण कर दिया है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले NEET काउंसलिंग को लेकर हुई बहुत सारी सुनवाइयों में NEET UG काउंसलिंग को टालने से साफ़-साफ़ मना कर दिया था।

नीट काउंसलिंग 2024 अपडेट: क्या एक बार फिर स्थगित हुई नीट काउंसलिंग? नई डेट का यह है अपडेट 

इस बार फिर से नीट काउंसलिंग टालने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हम देख रहे हैं कि भारतीय मीडिया के चैनलों द्वारा जनता को NEET UG काउंसलिंग को कैंसिल किये जाने की खबरें दिखाई जा रही हैं। यह स्पष्ट क्र दें कि NEET UG काउंसलिंग की सटीक तारीख अभी नहीं बताई गई है, इसीलिए NEET UG काउंसलिंग को लेकर स्थगित किए जाने की खबर बिलकुल गलत है।’

MCC (मेडिकल काउंसलिंग कमेटी) जल्द-से-जल्द अपनी ऑफिशियल वेबसाइट https://mcc.nic.in पर इस मामले के सम्बन्ध में एक नोटिस भेज सकती है। पिछले कुछ समय से चले आ रहे NEET UG काउंसलिंग के गंभीर मामले को लेकर जस्टिस जे बी पारदीवाला, CJI डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई करेंगीl नीट पेपर के लीक होने को लेकर हुए विवाद के पश्चात् बहुत से छात्रों की तरफ से NEET UG काउंसलिंग को रोकने की बात करी जा रही थीl

यह भी जान लें कि NEET काउंसलिंग प्रत्येक वर्ष 15% ऑल इंडिया कोटा के अंतर्गत छात्रों के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज / मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, भारत सरकार की ओर से आयोजित की जाती है। जो सामान्य वर्ग के छात्र NEET UG की लिखित परीक्षा में 50% से ज्यादा अंक प्राप्त कर लेते हैं, वे छात्र NEET ऑल इंडिया काउंसलिंग का हिस्सा बन सकते हैंl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments