31.5 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमचुनाव2024 में राज्यसभा में एनडीए बहुमत से दूर, बीजेपी सीटें घटकर 86

2024 में राज्यसभा में एनडीए बहुमत से दूर, बीजेपी सीटें घटकर 86

2024 में राज्यसभा में एनडीए बहुमत से दूर, बीजेपी सीटें घटकर 86

 

महेश जेठमलानी, सोनल मानसिंह, राम शकल और राकेश सिन्हा के बीजेपी पार्टी हट जाने के बाद बीजेपी की सीटों की संख्या घटकर 86 हो गई हैl इसके अलावा भाजपा का नेतृत्व करने वाले एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की कुल सदस्यता संख्या घटकर 101 हो गई हैl 245 सदस्यीय राज्यसभा में इसके वर्तमान बहुमत आंकड़े 113 से भी कम हैंl

 

आगामी उपचुनावों को लेकर बीजेपी की उम्मीदें 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार महत्वपूर्ण सदस्यों का कार्यकाल 13 जुलाई यानी शनिवार को पूरा हो गया थाl  इन चार महत्त्वपूर्ण सदस्यों के जाने के बाद राज्यसभा में बीजेपी पार्टी के सदस्यों की संख्या 90 से भी कम हो गई है। आने वाले राज्यों में उपचुनावों को लेकर भाजपा पार्टी उम्मीदें टिकाए हुए है कि वह पिछले उपचुनावों में हुए अपने नुकसान की भरपाई कर लेगी।

 

राज्यसभा में एनडीए बहुमत: बीजेपी पार्टी की सीटों की संख्या घटने का कारण 

महेश जेठमलानी, सोनल मानसिंह, राम शकल और राकेश सिन्हा के बीजेपी पार्टी से हट जाने के बाद भाजपा के सदस्यों की संख्या घटकर 86 हो गई हैl वहीं दूसरी ओर एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की सदस्य संख्या घटकर केवल 101 ही रह गई हैl बीजेपी के इन चारों सदस्यों को पार्टी की सिफारिश करने पर राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू ने शुरुआत में गुटनिरपेक्ष नामांकित व्यक्ति के रूप में नियुक्त करा थाl  

 

2024 में राज्यसभा में एनडीए बहुमत से दूर, बीजेपी सीटें घटकर 86

 

बीजेपी विपक्ष गुट के पास सीटें 
बीजेपी के विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाले गुट की बात की तो उसके पास कुल 87 सीटें मौजूद हैंl इनमें से कांग्रेस पार्टी के पास 26 सीटें मौजूद हैंl इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के पास 13 सीटें हैंl दिल्ली में आप (आम आदमी पार्टी) व तमिलनाडु में डीएमके के पास कुल 10-10 सीटें मौजूद हैं।
इसके अलावा बची हुई सीटों पर अन्य पार्टियों का कब्ज़ा हैl ये पार्टी भाजपा या कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करती हैं, इनमें मनोनीत सांसद और निर्दलीय शामिल हैंl
राज्यसभा में एनडीए बहुमत: आगामी उपचुनावों में एनडीए को इन राज्यों में मिल सकती हैं सीटें
बीजेपी पार्टी का नेतृत्व करने वाले एनडीए गठबंधन को विपक्ष गठबंधन की तुलना में अधिक संख्याबल होने के आधार पर महाराष्ट्र, बिहार और असम में दो-दो सीटें, तथा मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और त्रिपुरा में एक-एक सीट मिलने की सम्भावना हैl

बीजेपी यह उम्मीद लगाए हुए है कि सरकार द्वारा नामित किए जाने के पश्चात चारों नए मनोनीत सदस्य ट्रेजरी बेंच के साथ जुड़ जाएंगे। परन्तु मनोनीत सदस्य कभी भी सदन में किसी राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैंl मनोनीत सदस्य परंपरागत रूप से उन्हें चुनने वाली सरकार के एजेंडे का समर्थन अवश्य करते हैंl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments