नैनीताल: भारी बारिश का कहर, पुलिस द्वारा बचाव अभियान जारी, जलभराव में फंसे 18 लोगों के ऐसे किया गया रेस्क्यू
उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बारिश का कहर छाया हुआ हैl मौसम विभाग ने काफी दिन पहले ही भारी वर्षा का हाई अलर्ट जारी कर दिया थाl मौसम विभाग द्वारा राज्य में मूसलाधार बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट सही साबित हुआ हैl लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से राज्य के कई जिलों में आपदाएं देखने को मिल रही हैंl नैनीताल के रामगढ़ में भी लगातार बारिश के कारण भारी जलभराव हो गया हैl जलभराव में फंसे 18 लोगों को निकालने के लिए रेच्यु कार्य जारी हैl
जलभराव में फंसे गांव के लोग
मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ टीम
18 लोगों को सफलतापूर्वक किया गया रेस्क्यू
रेस्क्यू किए गए लोगों का विवरण
आपदा के दौरान सफलपूर्वक रेस्क्यू करके बचाए 18 लोगों का विवरण नीचे दिया गया है:-
2- शैलेंद्र कार्की (उम्र 26 वर्ष, पिता- हरीश कार्की)
3- देवेंद्र कार्की (उम्र 30 वर्ष, पिता- गोविंद सिंह)
4- अलीशा शाही (उम्र 12 वर्ष, पिता- रमेश शाही)
5- चित्रकला शाही (उम्र 48 वर्ष, पति- भरत शाही)
6- रविंद्र सिंह कार्की (उम्र 52 वर्ष, पिता- राम सिंह)
7- भरत शाही (उम्र 55 वर्ष, पिता- हरी शाही)
8- हरि सिंह कार्की (उम्र 62 वर्ष, पिता- राम सिंह)
9- लक्ष्मी शाही (उम्र 42 वर्ष, पति- रमेश शाही)
10- पंकज कार्की (उम्र 32 वर्ष, पिता- हरीश कार्की)
11- रमेश शाही (उम्र 48 वर्ष, पिता- हरी शाही)
12- विनाय कार्की (उम्र 28 वर्ष, पिता- हरीश)
13- दमयंती कार्की (उम्र 56 वर्ष, पति- गोविंद सिंह)
14- तारा देवी (उम्र 82 वर्ष, पति- राम सिंह)
15- नेहा कार्की (उम्र 28 वर्ष, पति- पंकज कार्की)
16- रचित सक्सेना (उम्र 25 वर्ष, पिता- दिनेश सक्सेना)
17- कुमारी हर्षित कार्की (उम्र 24 वर्ष, पिता- गोविंद सिंह)
18- विमला देवी (उम्र 58 वर्ष, पति- हरि सिंह)