नागपुर ईंट फैक्टरी विस्फोट: एक की मौत, नौ घायल, मामले की जांच जारी
नागपुर ईंट फैक्टरी विस्फोट: महाराष्ट्र राज्य के नागपुर में 6 अगस्त मंगलवार को यानी आज सुबह एक ईंट फैक्टरी में वॉयलर फटने के कारण भयानक विस्फोट हो गया। नागपुर ईंट फैक्टरी विस्फोट की घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई है, जबकि अन्य नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है और स्थानीय पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही हैl
नागपुर ईंट फैक्टरी में विस्फोट
महाराष्ट्र के नागपुर में आज सुबह एक भयानक घटना हुई हैl दरअसल यहां एक ईंट फेक्टरी में वॉयलर फटने की वजह से भयानक विस्फोट हो गयाl स्थानीय पुलिस ने बताया कि मौदा तालुका में स्थित इकाई में एक ईंट फैक्टरी में जोरदार धमाका होने की आवाज के साथ वॉयलर फट गया और चरों तरफ धुँआ ही धुँआ हो गयाl इस घटना में एक युवक की तत्काल मृत्यु हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गएl पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना से फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों में डर बना हुआ हैl
सम्बंधित खबरें:-
- पुणे: सेल्फी लेती पुणे की लड़की 60 फीट गहरी खाई में गिरी, रेस्क्यू कर बचाई जान
- बांग्लादेश शेख हसीना: क्या है भारत का अगला एक्शन प्लान, सर्वदलीय बैठक में केंद्र ने विपक्ष को दी जानकारी
- महाराष्ट्र बारिश का कहर: मुंबई, पुणे और नासिक में बाढ़ का संकट, IMD येलो अलर्ट जारी
- मोदी सरकार का बड़ा कदम: वक्फ एक्ट संशोधन की तैयारी, जानिए क्या है योजना
गेट तोड़कर बाहर निकाला बुजुर्ग का शव
6 अगस्त मंगलवार को ठाणे शहर में स्थित एक अपार्टमेंट से एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वास्थ्य था और बहुत सी मानसिक समस्याओं से जूंझ रहा था। हालाँकि अभी तक बुजुर्ग की मौत का सही समय और कारण का कोई पता नहीं चला हैl पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, ठाणे शहर के अग्निशमन केंद्र को सिद्धेश्वर तालाब के निकट स्थित हंस नगर इलाके के एक फ्लैट से वृद्ध का शव बरामद हुआl अग्निशमन अधिकारी द्वारा बताया गया कि फ्लैट के पड़ोसियों को वहां से बहुत बुरी दुर्गंध आ रही थीl क्षेत्र की आपदा प्रबंधन सेल टीम के सदस्य फ़ौरन मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गएl घटनास्थल पर पहुँचने के बाद आपदा प्रबंधन सेल टीम के सदस्यों ने उस फ्लैट के एक रूम में बुजुर्ग व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ बरामद कियाl
टीम ने पड़ोसियों से इस मामले को लेकर काफी ज्यादा पूछ-ताछ की, जिसके बाद मृतक की पहचान कर ली गई हैl जानकारी के मुताबिक, मृतक बुजुर्ग व्यक्ति एक मानसिक रोगी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करने हेतु इलाके के सरकारी अस्पताल भेज दियाl पुलिस ने इस घटना को दुर्घटनावश मौत के मामले के रूप में दर्ज किया हैl