नागार्जुन अक्किनेनी जन्मदिन स्पेशल: दो शादियों के साथ रोमांचक लव लाइफ और फैमिली
29 अगस्त 2024 को साउथ के फेमस एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी को 65 वर्ष पूरे हो जाएंगेl बता दें कि अभिनेता ने दो शादियां की थीं। दो शादियां करने के बाद भी उन्हें एक बॉलीवुड की हसीन अभिनेत्री तब्बू से प्यार हो गया थाl नागार्जुन और तब्बू दोनों ने ही एक-दूसरे को लगभग 10 सालों तक डेट भी किया थाl इस तरह अभिनेता की लव लाइफ काफी ज्यादा दिलचस्प और रोमांचक रही हैl
नागार्जुन का जीवन परिचय
लक्ष्मी दग्गुबाती से की पहली शादी
अपनी पहली पत्नी लक्ष्मी से तलाक लेकर अलग होने के दो साल बाद ही नागार्जुन ने वर्ष 1992 में अमला अक्किनेनी से दूसरी शादी कर ली थी। नागार्जुन और अमला के दो बेटे हैंl जिनके नाम नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी हैंl परन्तु दो शादियां करने के बाद भी अभिनेता को मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू से प्यार हो गया थाl
तब्बू के साथ 10 साल तक चला सफर
नागार्जुन और तब्बू की जोड़ी को सिनेमा के बड़े पर्दे पर भी देखा जा चुका है। इसी दौरान दोनों के अफेयर में होने की खबरें काफी तेजी से फैलने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने लगभग 10 वर्षों तक एक-दूसरे के साथ डेट किया थाl परन्तु नागार्जुन अपनी पत्नी अमला को तलाक नहीं देना चाहते थेl जिसकी वजह से कुछ सालों बाद तब्बू और नागार्जुन एक-दुसरे से अलग हो गए।
अपने अफेयर को लेकर तब्बू और नागार्जुन ने कभी भी कुछ नहीं कहा थाl गौर करने वाली बात तो ये है कि तब्बू 52 वर्ष की उम्र में भी अकेली ही अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं। अभी तक तब्बू ने किसी से शादी नहीं की है।