27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमIndiaधर्ममुस्लिम लड़की ने प्यार के लिए हिन्दू लड़के से की शादी, सनातन...

मुस्लिम लड़की ने प्यार के लिए हिन्दू लड़के से की शादी, सनातन धर्म अपनाने के पीछे बताई यह वजह

मुस्लिम लड़की ने प्यार के लिए हिन्दू लड़के से की शादी, सनातन धर्म अपनाने के पीछे बताई यह वजह

 

Uttarpradesh Latest News: यूपी के बरेली जनपद के मणिनाथ नामक जगह में स्थित अगस्त आश्रम मंदिर में एक मुस्लिम लड़की ने अपनी इच्छा से एक हिंदू लड़के से शादी करके सनातन धर्म को अपना लिया हैl युवती का कहना है कि उसने अपने प्यार के लिए अपना धर्म छोड़कर, सनातन धर्म को अपनाया हैl यह तो कुछ भी नहीं, हिन्दू युवक से शादी करने के बाद युवती ने अपना वास्तविक नाम तक बदल लियाl युवती ने अपना नाम समरीन से बदलकर सुमन यादव रख लिया हैl युवती ने शुद्धिकरण के पश्चात् अपने प्रेमी मित्रपाल के साथ सात फेरे लिएl इसके बाद युवती ने कुछ ऐसा किया कि वहां उपस्थित सभी लोगों के होश उड़ गएl

 

यूपी, बरेली की युवती ने किया धर्म परिवर्तन 

यूपी के बरेली जनपद की युवती समरीन उम्र 22 वर्ष, ने अपने प्यार के लिए धर्म परिवर्तन कर लिया हैl समरीन ने अपना धर्म मुस्लिम से बदलकर हिन्दू कर लिया है, जिसके बाद उसने अपना नया नाम सुमन यादव रखा हैl शादी से पहले बरेली के मणिनाथ में स्थित अगस्त आश्रम मंदिर में युवती का हिंदू रीति-रिवाज के साथ शुद्धिकरण हुआl शुद्धिकरणके पश्चात युवती ने अपने प्रेमी मित्रपाल से शादी कर लीl शादी के दौरान युवक मित्रपाल के परिजन भी मंदिर में उपस्थित थेl युवती के प्रेमी मित्रपाल के परिजनों ने कहना है कि समरीन पूरे जीवन भर हमारे घर की बहू रहेगीl

 

युवती समरीन उर्फ़ सुमन यादव की प्रेम कहानी 

समरीन उर्फ सुमन यादव यूपी के जनपद बरेली के कुंआ डांडा के निकट स्थित सेंथल की रहने वाली हैंl समरीन का कहना है कि मैं बालिग हूं और मुझे अपनी मर्जी से शादी करने का पूरा अधिकार हैl इसके आगे समरीन ने कहा कि मैंने कक्षा 5 तक ही पढ़ाई की हैl समरीन ने बताया कि उसका जन्म1जनवरी 2002 को हुआ था और उसके आधाकार्ड में उसकी वास्तविक उम्र ही दर्ज हैl उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर शादी कर रही हैl समरीन ने बताया कि उसके पिता कपड़ों का काम करते हैंl

 

समरीन उर्फ़ सुमन यादव ने अपनी प्रेम कहानी बताते हुए कहा, “दो साल पहले इस प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थीl समरीन ने कहा कि उसकी दोस्ती यूपी के जनपद बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र के बरकापुर रहने वाले मित्रपाल के साथ हुहो गई थीl समरीन ने बताया कि उसके प्रेमी मित्रपाल के पड़ोस में समरीन की रिश्तेदारी हैl एक शादी समारोह में समरीन वहां गई थीl यहीं से उसकी प्रेम-कहानी की शुरुआत हुई, जब उसकी जान-पहचान मित्रपाल से हुईl उसने बताया कि मित्रपाल प्राइवेट नौकरी करता हैl समारोह के कुछ दिनों बाद दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया, जिसके बाद दोनों चोरी-छिपे बात किया करते थेl जब समरीन के परिवार को दोनों के बीच चल रहे संबंधों के बारे में पता चला तो उन्होंने उसे बहुत डांटा और उसके घर से निकलने पर रोक लगा दीl समरीन ने बताया कि अपने प्रेमी मित्रपाल को पाने के लिए उसने अपने घर को भी छोड़ दियाl”

 

समरीन ने बताया परिवर्तन के पीछे का मुख्य कारण 

सुमन यादव का कहना है कि, “मुस्लिम धर्म में महिलाओं की कोई इज्जत नहीं हैl मुस्लिम धरम में महिलाओं को सारी जिंदगी कैद होकर गुजारनी पड़ती हैl मुस्लिम महिलाएं बिना बुर्के के घर से बहार भी नहीं निकल सकतीl किसी से बात तक नहीं कर सकतीं, यहाँ तक की यदि घर में भी कोई आए तो वहां भी परिवार के लोग नजर रखे रहते हैंl

समरीन उर्फ सुमन यादव ने कहा, “मैं धर्म परिवर्तन के लिए पिछले एक साल से सोच रही थीl उसने बताया कि जब वह  अपने प्रेमी मित्रपाल से मिलती थी और आस-पास मौजूद हिंदू परिवारों को देखती तो उसे उनका रहन-सहन बहुत अच्छा लगता थाl अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उसने कहा, “मुझे इस्लाम धर्म बिलकुल पसंद नहीं है और मैं नमाज भी नहीं पढ़ती थीl जब मैं अपनी हिंदू दोस्तों के घर जाया करती थी तो मुझे वहां बहुत अच्छा लगता थाl हिन्दू परिवार में बहू साड़ी या सूट सलवार पहने रहती है लेकिन सर पर पल्ला नहीं करती हैl मैं अपनी सहेलियों से कहती थी कि हमारे यहां तो बिना बुर्के के एक मिनट नहीं रहने दिया जाता हैl”

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments