मोतिहारी अपराध समाचार: युवक की हत्या पर गुस्साए ग्रामीणों ने लगाई आग, जानिए पूरा मामला
मोतिहारी अपराध समाचार: थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान द्वारा बताया गया कि मोतिहारी में एक युवक की हत्या करने पर ग्रामीण भयानक गुस्से में आ गए और सभी ने मिलकर आरोपियों के घर में तोड़फोड़ कर दी, जिसके बाद वहां आग भी लगा दी। मोतिहारी अपराध समाचार से इलाके में कोहराम मचा हुआ हैl पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर में लगी आग में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।
एक बार मोतिहारी में अपराध का बड़ा मामला
एक बार फिर से मोतिहारी में गोलियों की गूंज आवाज सुनाई पड़ रही है। मोतिहारी में लगातार अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैंl एक बार फिर मोतिहारी अपराध समाचार सामने आया हैl जिला मोतिहारी में आने वाले बंजरिया थाना क्षेत्र के इलाके में काफी देर रात को किसीने एक युवक को गोली मारदी और युवक की हत्या हो गई।
घटना से गुस्साए ग्रामीण
यह घटना मोतिहारी जिले के बंजरिया थाना के इलाके के चैलाहां टाल नामक जगह की है। मृतक युवक की पहचान चैलाहां टाल के रहने वाले नरेश सहनी पुत्र रामचंद्र सहनी उम्र 28 के रूप में की गई है। इस घटना की वजह से ग्रामीण बहुत गुस्से में आ गए और आक्रोशित हुए लोगों ने आरोपियों के घर में तोड़-फोड़ करनी शुरू कर दीl इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीणों ने उनके घरों में आग भी लगा दी।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही, बंजरिया थाना की पुलिस फ़ौरन मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गईl परन्तु गाँव के लोगों के भीषण गुस्से के सामने पुलिस भी विवश हो गईl जिसके बाद बंजरिया थाना की पुलिस ने नगर थाना, रघुनाथपुर और मुफ्फसिल के अतिरिक्त पुलिस लाइन से भी जवानों को घटनास्थल पर बुलाया लिया। पुलिस गुस्से में तबाही मचा रहे ग्रामीणों को समझाने में लगी हुई हैl
यह था पूरा मामला
पुलिस द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक मृतक नरेश सहनी अपने गांव के ही राजेंद्र साह की दुकान पर कुछ सामान खरीदने के लिए गया था। दुकान पर किसी बात को लेकर मृतक नरेश और दुकानदार राजेंद्र साह के बीच बहस होने लगी। बात इस हद तक आगे बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू होने लगी। इसी दौरान दुकानदार राजेंद्र साह और उसके परिवारवालों ने मिलकर नरेश को मारना शुरू कर दियाl मारपीट के ही दौरान गोली चली और नरेश सहनी जमीन पर गिर गयाl गोली लगने के कारण नरेश सहनी की तत्काल मृत्यु हो गई। बंजरिया पुलिस मौके मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई हैl