भारत में मंकीपॉक्स की दस्तक: सामने आया संदिग्ध केस, क्या हैं इस वायरस के लक्षण?
भारत में मंकीपॉक्स एंट्री ले चुका हैl देश में इसका पहला केस पाए जाने के बाद पूरे भारत में हाई अलर्ट की घोषणा कर दी गई हैl ऐसे में यह बहुत आवश्यक है कि इस वायरस से बचाव के तरीके और इसके लक्षणों के विषय में जानकारी ली जाए, ताकि इससे बचा जा सके और यह ज्यादा ना फैल पाएl
देश में मंकीपॉक्स का पहला संदिग्ध केस
इस वायरस ने पूरी दुनिया भर में कहर मचाने के बाद अब भारत में भी अपनी जोरदार दस्तक दे दी हैl जानकारी के मुताबिक, “भारत में मंकीपॉक्स या एमपॉक्स पहला संदिग्ध मामला सामने आया हैl दरअसल, कुछ समय पहले ही एक ऐसा व्यक्ति विदेश से लौटा है, जिसमें इस वायरस (monkeypox case) के लक्षण पाए गए हैंl जिसके बाद संदिग्ध व्यक्ति को कुछ दिनों के लिए अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया हैl”
व्यक्ति की जांच में जुटी स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम
मंकीपॉक्स और इसके लक्षण
पिछले माह 14 अगस्त को WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने मंकी पॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया थाl यूरोप औऱ अमेरिका में इसके काफी सारे मामले सामने आ चुके हैंl आपको बता दें कि मंकीपॉक्स एक वायरस के माध्यम से फैलने वाली एक गंभीर बीमारी हैl यह एमपॉक्स वायरस के माध्यम से जानवरों से इंसानों में फैलती हैl
मंकीपॉक्स से पीड़ित व्यक्ति को बहुत तेज बुखार आता हैl इस वायरस के शुरुआती लक्षणों में काफी तेज बुखार आता है और उसके साथ-साथ सिर में तेज दर्द भी होता हैl मांसपेशियों में दर्द, थकान और कमजोरी भी महसूस होती हैl संक्रमित व्यक्ति के शरीर पर दाने निकल जाते हैं और त्वचा पर लाल चकत्ते भी हो जाते हैंl इन दानों में पानी भी भर जाता हैl