Loksabha Election Result 2024: भारत में फिर से आई मोदी सरकार, बीजेपी पार्टी की हुई जीत
Loksabha Election Result 2024: चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। भारत में एक बार फिर से मोदी सरकार ने जीत हासिल की है। जी हां, पिछले दो बार के लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी बीजेपी पार्टी की जीत हुई है।
कैसे जीती बीजेपी सरकार?
लोकसभा चुनाव 2024 के शुरुआत से ही बीजेपी सरकार पूरी तैयारी में थी। भाजपा सरकार ने चुनाव के आखरी चरण में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। बीजेपी सरकार के मुख्य नेता नरेंद्र मोदी चुनाव के आखरी चरण से पहले काशी के लोगों को पूर्ण आश्वाशन दिलाने पहुंचे थे।
एग्जिट पोल ने पिछले शनिवार को ही यह बता दिया था कि एनडीए सरकार यानि बीजेपी सरकार के गठन का पूर्ण बहुमत से अनुमान लगाया जा रहा है। एग्जिट पोल का यह अनुमान बिल्कुल सत्य साबित हुआ है।
एग्जिट पोल की घोषणा के बाद तो जनता को पूर्ण यकीन हो चुका था कि बीजेपी का जीतना तो तय है।