27.7 C
Asia
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमटेक्नोलॉजीमिस Ai ब्यूटी कॉन्टेस्ट: आखिर कौन है जारा शतावरी? जो भारत की...

मिस Ai ब्यूटी कॉन्टेस्ट: आखिर कौन है जारा शतावरी? जो भारत की ओर से पहले Ai ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पहुँची, मिस Ai ताज जीतने पर क्या इनाम मिलेगा?

मिस Ai ब्यूटी कॉन्टेस्ट: आखिर कौन है जारा शतावरी? जो भारत की ओर से पहले Ai ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पहुँची, मिस Ai ताज जीतने पर क्या इनाम मिलेगा?

Ai ब्यूटी कॉन्टेस्ट

आपने मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स के लिए होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बारे में तो बहुत सुना होगा परन्तु शायद आपने कभी मिस Ai कॉन्टेस्ट के बारे में नहीं सुना होगाl यदि आप मिस Ai कॉन्टेस्ट के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि Ai मॉडलों के लिए हो रहा मिस Ai कॉन्टेस्ट ब्रिटेन की फैनव्यू कंपनी वर्ल्ड Ai क्रिएटर अवार्ड्स (WAICA) के साथ मिलकर आयोजित करवा रही हैl फैनव्यू द्वारा मिस Ai के लिए 10 शीर्ष Ai मॉडलों को चुना गया है, जिनमें पुर्तगाल, फ्रांस, मोरक्को और तुर्की सहित भारत को भी स्थान मिला हैl

 

वर्ल्ड एआई क्रिएटर अवार्ड्स के माध्यम से दुनिया के सबसे पहले एआई ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस आई का एक बहुत बढ़े इवेंट जा रहा हैl इस इवेंट के माध्यम से एआई के दौर में क्रिएटिविटी और सुन्दरता में आने वाले बदलावों को परखा जाएगाl इसी वर्ष अप्रैल में दुनिया के पहले मिस Ai कॉन्टेस्ट का एलान किया गया थाl इस कॉन्टेस्ट में दुनिया के सभी डिजिटल क्रिएटर्स ने अपनी मिस एआई का डेब्यू करायाl

दुनिया भर के देशों से भाग लेने वाली Ai मॉडलों में से फैनव्यू ने शीर्ष 10 एआई मॉडलों के नाम घोषित किये हैं, जिनमें पुर्तगाल, फ्रांस, मोरक्को और तुर्की सहित भारत को भी स्थान मिला हैl फोर्ब्स के मुताबिक, दुनिया के पहले मिस Ai कॉन्टेस्ट में भारत की तरफ से जारा शतावरी भाग लेने वाली हैंl 1500 से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय प्रविष्टियों के होने के बाद भी जारा शतावरी को ही चुना गया है, आखिर ऐसा क्यों? कौन है जारा शतावरी? ऐसी क्या बात है इसमें जो सिर्फ इसे ही चुना गया?

 

मिस Ai ब्यूटी कॉन्टेस्ट: आखिर कौन है जारा शतावरी? जो भारत की ओर से पहले Ai ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पहुँची, मिस Ai ताज जीतने पर क्या इनाम मिलेगा?

 

 

 

जारा शतावरी कौन है?

भारत की ओर से दुनिया के पहले मिस Ai कॉन्टेस्ट के फाइनल में भाग लेने के कारण जारा शतावरी इन दिनों बहुत चर्चे में हैंl भारत की यह Ai डिजिटल क्रिएटर फैशन और खान-पान की बहुत शौकीन हैंl इसके आलावा जारा को घूमना फिरना भी बहुत पसंद हैl जारा शतावरी एक इन्फ्लूऐंसर हैं, जिनका सोशल मीडिया पर अकाउंट भी हैl सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर जारा की बहुत साड़ी तसवीरें भी हैंl सोशल मीडिया के माध्यम से जारा लोगों को हेल्थ,फैशन और एजुकेशन से जुड़ी जानकारी देती हैंl जून, 2023 के समय से जारा शतावरी PMH बायोकेयर की ब्रांड एम्बेसडर हैंl भारतीय Ai मॉडल जारा शतावरी को एक भारतीय मोबाइल ऐड एजेंसी के संस्थापक राहुल चौधरी ने बनाया हैl

 

जारा शतावरी को सामाजिक कल्याण के लिए बनाया गया हैl चूँकि जारा एक Ai मॉडल है इसीलिए इसे बनाने के लिए नई-नई Ai तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हैl जारा शतावरी का लक्ष्य लोगों से गहराई से जुड़ना और प्रतिदिन उन्हें प्ररित करते रहना हैl सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर जारा के 7500 से भी अधिक फॉलोवर्स हैंl

मिस Ai ताज जीतने पर क्या इनाम मिलेगा?

मिस Ai का खिताब हासिल करने वाली Ai मॉडल को 20,000 डॉलर इनाम में दिए जायेंगेl

सम्बंधित ख़बरें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments