गुजरात में पकड़ा गया करोड़पति चोर, चोर होते हुए करोड़पतियों से भी हसीन जिंदगी, अफसर भी हुए हैरान
गुजरात की पुलिस ने एक ऐसा चोर को पकड़ निकाला है जो करोड़पतियों से भी हसीन जिंदगी बिता रहा हैl यह चोर कहने को तो चोर था लेकिन इसका लाइफस्टाइल किसी करोड़पति से कम भी नहीं हैl एक चोर की इतनी लग्जरी लाइफस्टाइल देखने के बाद पुलिस अधिकारी भी हैरान हो गए हैंl
गुजरात पुलिस ने रोहित सोलंकी नाम के एक युवक चोर को गिरफ्तार कियाl पुलिस ने कहा कि रोहित सोलंकी आलीशान होटलों में ठहरता था ताकि वो आसानी से बड़ी चोरी कर सकेl वह फ्लाइट से यात्रा करता थाl इसके अलावा पुलिस ने यह भी बताया कि रोहित सोलंकी के पास मुंबई में एक करोड़ से भी ज्यादा कीमत का एक लग्जरी फ़्लैट हैl रोहित के पास ऑडी कार भी हैl चोर की इस प्रकार की लग्जरी लाइफस्टाइल देखने पर पुलिस अधिकारी भी हैरान हो गएl
गुजरात के वापी नामक स्थान में 1 लाख रूपए की चोरी का मामला सामने आया थाl इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कियाl पुलिस ने जब इस मामले की जांच-पड़ताल करी, इस दौरान पुलिस को रोहित सोलंकी नामक चोर की लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में सूचना मिलीl इस चोर की लग्जरी लाइफस्टाइल जानकार चोर भी हैरान हो गएl पुलिस ने बताया कि अपराधी रोहित सोलंकी आलीशान होटलों में रुका करता थाl इसके आलावा यह चोर हमेशा फ्लाइट से ही ट्रेवल किया करता थाl
गुजरात पुलिस ने बताया कि चोर होते हुए भी लग्जरी लाइफस्टाइल जी रहे रोहित सोलंकी ने बहुत सारे राज्यों में काफी बड़ी-बड़ी चोरियां करीl बहुत सारे राज्यों की पुलिस बहुत लम्बे समय से इस चोर की तलाश में थीl पिछले महीने यानी जून के समय रोहित ने वापी नामक इलाके में 1 लाख रूपए की बड़ी चोरी करी थीl इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत पूरे मामले की जांच करनी शुरू कर दी थीl गुजरात पुलिस बहुत पिछले महीने से चोर की तलाश में थीl इसी मामले की जाँच करते समय पुलिस ने रोहित की गिरफ्तार किया थाl
गिरफ़्तारी के बाद गुजरात पुलिस ने रोहित से पूछताछ करी तो रोहित ने बताया कि वह चोरी के पैसों से एक लग्जरी लाइफ जी रहा हैl रोहित ने पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में 19 बड़ी चोरी करने को स्वीकार किया हैl रोहित द्वारा अंजाम दी गयी 19 चोरियों में वलसाड में तीन चोरी, पोरबंदर में एक चोरी, मध्यप्रदेश में दो चोरी, महाराष्ट्र में एक चोरी, सूरत में एक चोरी, तेलंगाना में दो चोरी, सेलवाल में एक चोरी और आंध्रप्रदेश में दो चोरी आदि शामिल हैंl