उत्तरप्रदेश (यूपी) के हापुड़ में एक शादी समारोह से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा हैl दरअसल, शादी के दौरान बिचौलिए को 1 हजार रुपये नहीं मिलने पर वह इतना ज्यादा गुस्से में आ गया कि शादी टूटने तक स्थिति बन गईl गुस्से में भड़के हुए बिचौलिए ने पूरी बारात ही वापस लौटा दीl इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गईl पुलिस ने मौके पर शादी समारोह में पहुंचकर जैसे-तैसे दोनों पक्षों को समझाया, जिसके बाद मामला कुछ शांत हुआl तब जाकर कहीं विवाह समारोह पूरा हो पायाl
यह अश्चार्य्जंका घटना उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र की हैl यहां स्थित एक गांव पोपाई में के रहने वाले शगीर की बेटी की शादी का समारोह चल रहा थाl शगीर की बेटी की बारात बुधवार 25 सितम्बर की दोपहर ग्रेटर नोएडा से पोपाई गांव में आई थीl शादी में निकाह होने के बाद विदाई की रस्म चल रही थीl इसी दौरान बिचौलिए को एक हजार रुपये नहीं दिए गए, जिसके कारण बिचौलिया भड़क उठा और नाराज होकर बरात वापस ले जाने की बात करने लगाl
एक हजार रुपये न मिलने पर बिचौलिया इतना ज्यादा गुस्से में आ गया उसकी दुल्हन वालों के साथ बहस हो गईl गुस्से में भड़का हुआ बिचौलिया ने विदाई करे बगैर ही बारात वापस ले जाने की बात कहने लगाl बारात के इस तरह बिना दुल्हन के वापस लौटने की बात सुनते ही दोनों पक्ष की जनता काफी ज्यादा परेशान हो गईl देखते ही देखते मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि यह पुलिस थाने तक जा पहुंचाl घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फ़ौरन शादी समारोह में पहुंच गईl
गढ़मुक्तेश्वर इंस्पेक्टर ने वधू का कन्यादान कर सुलझाया मामला
मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन दोनों में से कोई भी बात मानने के लिए तैयार नहीं थाl दोनों पक्ष एक-दुसरे से बहस करने में लगे हुए थेl घंटों समझाने के बाद दोनों पक्षों के बीच का मामला कुछ शांत हुआl पुलिस ने काफी मुश्किलों के बाद दोनों पक्षों का समझौता करवायाl इसके बाद गढ़मुक्तेश्वर के इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने दुल्हन का कन्यादान किया और शांतिपूर्वक बारात से साथ दुल्हन की विदाई भी कीl